How Do I Check the Active SIM on My Name: सिम कार्ड के बिना फोन अधूरा है। सभी तरह की डिटेल्स आजकल सिम कार्ड में ही सेव होती हैं। हर सरकारी या जरूरी काम के लिए आपको फोन नंबर ही सबसे पहले मांगा जाता है। आजकर सिम खरीदने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है। अक्सर हमें पता ही नहीं होता है कि हमारे नाम पर कितने सिम कार्ड इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इसकी वजह से आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं।
आपके नाम पर कोई चुपचाप सिम कार्ड लेकर गलत कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है और इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। कई बार लोग अपने नाम पर सिम लेकर दूसरों को दे देते हैं। इसके बाद आपको पता भी नहीं चलता कि उसका कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में आप एक क्लिक में पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम यूज हो रहे हैं। आइए जानें, कैसे पता करें कि हमारे नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं?
इस एक सरकारी पोर्टल से लगाएं सच्चाई का पता
अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं, तो आप संचार साथी (Sanchar Saathi) नाम के सरकारी पोर्टल का सहारा ले सकते हैं। यहां आप फ्रॉड की भी रिपोर्ट कर सकते हैं। इस पोर्टल की मदद से खोए या चोरी हुए फोन को ब्लॉक भी किया जा सकता है। इस पोर्टल पर आप अपना फोन नंबर डालकर पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं।
मेरे नाम पर एक्टिव सिम का पता कैसे लगाऊं?
- अपने नाम पर एक्टिव सिम कार्ड का पता लगाने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- अपने नाम के सभी एक्टिव सिम का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले संचार साथी पोर्टल पर जाना होगा।
- इसके होम पेज पर नीचे की ओर आपको नो मोबाइल कनेक्शन इन यॉर नेम का ऑप्शन मिलेगा।
- इस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको नई विंडो दिखेगी। यहां पर आपको अपना फोन नंबर डालना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड भी दर्ज करें।
- ओटीपी पर क्लिक करें। फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करें। इसके बाद, लॉग इन पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपके नाम के सभी मोबाइल सिम कनेक्शन्स दिखने लगेंगे। जितनी भी सिम आपके नाम पर एक्टिव है, उसकी जानकारी आपके सामने होगी।
- अगर आप किसी सिम को यूज नहीं कर रहे हैं, तो उसके सामने वाले ब्लू बॉक्स पर क्लिक करके उसकी रिपोर्ट कर दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/her zinndagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों