herzindagi
tips to get discount on hotel booking

होटल बुक करते वक्त लेंगी इन टिप्स की मदद तो कम होगा खर्च

इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप कम से कम खर्च में होटल बुक कर पाएंगे। 
Editorial
Updated:- 2022-12-17, 15:08 IST

साल 2022 के खत्म होते ही बहुत से लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाएंगे। ऐसे मे अच्छी जगह के साथ-साथ हम सभी एक बढ़िया होटल भी ढूढंते हैं। हालांकी कई बार हमें कम बजट के चलते किसी भी तरह के होटल में रहना पड़ता है। परंतु आगे से आपको ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है। हम आज आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप कम से कम खर्च में भी बढ़िया होटल बुक कर पाएंगे।

hacks to book hotel ticket

दरअसल होटल के किसी भी रूम का बिल फिक्स नहीं है। टोटल बिल कितना बनेगा यह कुल लोगों और वो कितने दिन तक रहेंगे इसपर निर्भर करता है। तो चलिए हम भी जानते हैं कि कम से कम खर्च में हम होटल कैसे बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःक्या आप जानते हैं होटल के बाथरूम में ड्रिंकिंग गिलास क्यों रखा होता है? जानें ऐसे ही 5 दिलचस्प फैक्ट्स

बेस्ट ऑफर ढूंढे

हर होटल की तरफ से अलग डील चलाई जाती है। ऐसे में हमें अपने बेनिफीट के हिसाब से होटल ढूढने की जरूरत होती है। मान लें की आप दिल्ली में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले दिल्ली के होटल की लिस्ट निकालें। अब एक-एक करके सारे होटल में चल रहे ऑफर देखें। ऐसा करने पर आपको समझ आ जाएगा की कौन सा होटल बेस्ट है।

खुद करें डिस्काउंट की बात

जरूरी नहीं है कि होटल आपको सामने से डिस्काउंट दे। आप खुद भी डिस्काउंट का सवाल कर सकते हैं। अगर आप पूरी फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप पूरे बिल पर कुछ प्रतिशत ऑफर देने की बात कर सकते हैं। इससे आपको पहले जितना बिल देना पड़ रहा था उससे कम देना पड़ेगा।

पहले करें बुक

easy hotel hacks

एक साथ बहुत सारी डीमांड़ आने पर होटल अक्सर बिल को बड़ा देते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि आप होटल पहले से ही बुक कर लें। ऐसा करने से आपका होटल भी बुक हो जाएगा और बिल भी कम आएगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंःहोटल का कमरा छोड़ने से पहले ये चीज़ चेक करना कभी ना भूलें

तो ये थे कुछ टिप्स जिनको ध्यान में रखकर आप होटल बुक करेंगे तो कुछ ना कुछ फायदा जरूर मिलेगा। अगर आप इसके अलावा कुछ और जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।