एक रिसर्च के अनुसार भारत के आईटी क्षेत्र में लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं 5 से 8 सालों के बाद कुछ कारणों की वजह से ऑफिस वर्क छोड़ देती हैं और उनमें से अधिकांश दोबारा जॉइन नहीं करती हैं।
अगर आपने भी ऑफिस से रिजाइन दे दिया है लेकिन आप हमेशा से टेक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहती थी तो आपको बता दें कि वीएमवेयर ने महिलाओं के लिए भारत के सबसे बड़े रिटर्न टू वर्क प्रोग्राम 'वीएम इनक्लूजन तारा' को डिजाइन किया है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वीएमवेयर की मदद से आप कैसे टेक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना सकती हैं।
जानिए क्या है 'वीएम इनक्लूजन तारा'
वीएमवेयर ने वीएम इनक्लूजन तारा को साल 2019 में शुरू किया था। आपको बता दें कि यह एक ऐसा तरीका है जिससे करियर ब्रेक पर महिलाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए और काम पर लौटने के लिए उनकी स्किल्स को इंप्रूव किया जाता है। 15,000 महिलाओं का कौशल बढ़ाने के इरादे से वीएम इनक्लूजन तारा को वीएमवेयर ने लॉन्च किया था। सिर्फ यही नहीं, वीएम इनक्लूजन तारा जल्द ही अपने नए लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास कर रही है।
नए लक्ष्य के अनुसार भारत में 30,000 महिलाओं को डाटा सेंटर, नेटवर्किंग, क्लाउड और क्लाउड मैनेजमेंट तकनीकों में नए आईटी समाधानों पर मुफ्त तकनीकी सर्टिफिकेशन प्रदान करके उनका कौशल विकास करना है। यह तो आप जानती होंगी कि टेक उद्योग बहुत गतिशील है और अपस्किलिंग महिलाओं को ज्यादा नॉलेज देने में मदद करेगी और इससे महिलाओं को नौकरी मिलने के विकल्प बढ़ जाते हैं। इसलिए, वीएमवेयर का वीएम इनक्लूजन तारा न्यू डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन तकनीकों पर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग देता है जो बिल्कुल फ्री भी है।
आपको बता दें कि 'वीएम इनक्लूजन तारा' की मदद से अब तक 23,000 महिलाओं ने टेक के अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेनिंग ली है और इससे उनका विकास टेक फील्ड में बेहतर तरह से हुआ है। महिलाओं को इसमें ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग 3 से 6 महीने के बीच पूर्ण होती है।
क्या है सेलेक्शन का प्रोसेस?
यह केवल महिलाओं के लिए एक अपस्किलिंग का कोर्स है जिससे वह करियर ब्रेक के बाद अगर टेक जॉब में अप्लाई करना चाहती हैं तो उन्हें आईटी में उन्नत प्रशिक्षण और प्रमाणन के साथ अपने करियर को फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी।(एक सफल बिजनेस वुमन बनने के लिए फॉलो करें ये टिप्स) इसमें वहीं महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं जो भारतीय नागरिक हैं।
कोई भी भारतीय महिला जो 6 महीने या उससे अधिक के लिए किसी भी कंपनी के साथ कार्यरत नहीं है वह इसमें आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा कोई भी महिला जिसने कम से कम 6 महीने पहले अपना स्नातक पूरा कर लिया है और अभी तक रोजगार नहीं पाया है वह भी वीएमवेयर के कोर्स में अप्लाई कर सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: रसोई में काम करने वाली महिलाएं कैसे बनें बिज़नेस वुमेन
किन कोर्स में कर सकती हैं अप्लाई?
वीएम इनक्लूजन तारा ने कई कोर्सेज में ट्रेनिंग शुरू की है। वीएमवेयर ने महिलाओं को योग्यता, आत्मविश्वास और नेतृत्व के अंतर को दूर करने में मदद करने के लिए इंटेल, शी लव्स डेटा इंडिया, क्लियरली ब्लू, एनटीटी डाटा, तेलंगाना सरकार और कर्नाटक सरकार के साथ साझेदारी की है। नेटवर्किंग, क्लाउड और क्लाउड मैनेजमेंट आदि डिजिटल बिजनेस और टेक से जुड़े हुए कई कोर्सेज के लिए महिलाएं आसानी से अप्लाई कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कम खर्च में शुरू करें आलू चिप्स का बिजनेस, लाखों में होगी कमाई
वीएम इनक्लूजन तारा की मदद से आप करियर से जुड़ी हुई सलाह, नेटवर्किंग और विकास के अवसरों को प्राप्त कर सकती हैं। इससे महिलाओं को करियर ब्रेक के बाद कार्यबल में फिर से प्रवेश करने में मदद मिलती है। अगर आप भी टेक फील्ड में या डिजिटल बिजनेस में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं तो आप भी इसकी मदद ले सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik