पौधे में नहीं निकल रहा है नींबू, तो मिट्टी में मिला दें यह 1 कप घोल.. फूल और फलों से भर जाएगी डाली

नींबू के पौधे में अगर फल नहीं आ रहे हैं, तो आप इसमें घर पर तैयार करके घोल डाल सकते हैं। इसके लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी और यह कैसे तैयार होगा, आइए इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
image

नींबू के पौधे में अगर लंबे समय से फूल या फल नहीं आ रहे हैं, तो आपको इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अक्सर पौधे को सही पोषण और देखभाल ना मिलने की वजह से वह कमजोर हो जाता है और प्लांट्स में फल-फूल आने भी बंद हो जाते हैं। ऐसे में, आप घर में मौजूद कुछ खास चीजों से घोल तैयार कर सकते हैं, जिसे मिट्टी में मिलाने के बाद, पौधे की जड़ों को जरूरी पोषण मिलेगा। इससे फायदा यह होगा कि कुछ ही हफ्तों में पौधे में नए फूल आने लगेंगे और डाली भी फलों से भरने लग जाएंगी। आइए, इसी के साथ इस घोल को बनाने और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जान लेते हैं।

नींबू के पौधे में डालें इन चीजों से बनी घोल

how to grow more lemon in plant

  • 3 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 2 चम्मच दही
  • 2 चम्मच लकड़ी की राख
  • 1 कप गुड़ का पानी
  • 1 लीटर सादा पानी

नींबू के पौधे के लिए कैसे बनाएं ठंडी खाद?

Lemon plant care tips

  • एक बाल्टी में एक लीटर पानी डालें।
  • इसमें 3 चम्मच एलो वेरा जेल और 2 चम्मच दही मिला दें।
  • इसके बाद, इसी बाल्टी में 2 चम्मच लकड़ी की राख और एक कप गुड़ का पानी मिला दें।
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के लिए एक स्टीक की मदद लें।
  • मिश्रण को 10-15 मिनट तक ढककर रख दें, ताकि सब कुछ पूरी तरह से घूल जाए।
  • अब इस घोल का एक कप लें और नींबू के पौधे की जड़ के पास मिट्टी में डाल दें।
  • यह प्रोसेस हफ्ते में एक बार जरूर करें, तभी आपको कुछ ही हफ्तों में असर दिखने लगेगा।

नींबू के पौधे में खाद डालते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

lemon plant care tips in hindi

  • घोल हमेशा पौधे की जड़ से थोड़ी दूरी पर डालें।
  • घोल देते समय पौधे को तेज धूप से बचाएं, सुबह या शाम को देना सबसे बेहतर है।
  • मिट्टी में जल निकासी अच्छी होनी चाहिए, ताकि जड़ें सड़ें नहीं।

कैसे काम करता है यह घोल?

  • एलोवेरा पौधे की जड़ों को ठंडक देता है और ग्रोथ को बढ़ाने में कारगर होता है।
  • दही मिट्टी में अच्छी बैक्टीरिया को एक्टिव करता है, जो पौधे को पोषक तत्वों को जल्दी अवशोषित करने में मदद करता है।
  • राख पोटैशियम का बढ़िया स्रोत है। यह फूल और फल की ग्रोथ के लिए जरूरी होता है।
  • गुड़ का पानी मिट्टी के पीएच को संतुलित करता है।

इसे भी पढ़ें-Lemon Plant Care Tips: पौधे में करें सरसों और नीम से करें ये काम, टोकरी भर निकलेंगे नींबू

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP