herzindagi
Tips To Grow Lemon Plant

गर्मियां शुरू होने से पहले नींबू के पौधे में डाल दें यह 1 पीली चीज, बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Tips To Grow Lemon Plant: नींबू के पौधे में अगर फल नहीं लगे रहे हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। माली की बताई ट्रिक की मदद से आप नींबू के पौधे में ढेरों फल पा सकते हैं। आइए जानें, गर्मियों में नींबू के पौधे में फलों की पैदावार कैसे बढ़ाएं? 
Editorial
Updated:- 2025-02-25, 12:41 IST

How To Use Potash In Lemon Plant: गर्मियां आते ही नींबू का इस्तेमाल बढ़ने लगता है। गर्मी के मौसम में नींबू की डिमांड काफी बढ़ जाती है और फिर महंगाई भी आसमान छूने लगती है। ऐसे में अगर आप एक गार्डनर हैं, तो आपको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आपके पास नींबू का पौधा है, लेकिन उसमें नींबू नहीं आते, तो आपको पौधे की सही देखभाल करनी होगी। अक्सर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि नींबू के पौधे में फल ही नहीं आ रहे। कई बार तो बहुत देखभाल करने के बाद भी फल नहीं आते।

पौधों को पोषण की जरूरत होती है। पोषण की कमी के चलते उसमें फल नहीं आते। मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम की सही मात्रा ना हो, तो पौधे में फल ही नहीं लगते। अगर आपके पौधे में भी नींबू नहीं लग रहे हैं, तो आप माली की बताई एक ट्रिक की मदद से आसानी से फलों की पैदावार बढ़ा सकते हैं। इस ट्रिक की मदद से आपको नींबू की अच्छी पैदावार मिल सकती है। आइए जानें, नींबू के पौधे में पैदावार कैसे बढ़ाएं?

यह भी देखें- बाजार से खरीदने के बजाय 1 नहीं बल्कि 3 तरह से लगाएं नींबू का पौधा, जानिए कैसे

माली ने बताई फल ना आने की वजह

The gardener told the reason for not bearing fruits

  • पौधे में नींबू ना लगने का सबसे बड़ा कारण पोषक तत्व यानी न्यूट्रीशियन की कमी है। इससे नींबू के फूल तो आते हैं, लेकिन वो फल नहीं बनते। 
  • नींबू में फल ना आने का एक कारण धूप की कमी भी है। ऐसे में पौधे को धूप वाली जगह पर रखें।
  • नींबू के पौधे का गमला 18 इंज का होना चाहिए। छोटे साइज के गमले में नींबू नहीं लगते। 
  • मिट्टी बहुत ज्यादा ड्राई नहीं होनी चाहिए। साथ ही मिट्टी ज्यादा गीली भी ना हो। 
  • फूलों के खिलने पर पौधे की मिट्टी की कढ़ाई भी करनी चाहिए। ऐसा ना करने पर फल नहीं आते। 

यह विडियो भी देखें

लिक्विड फर्टिलाइजर बनाएं

Make Liquid Fertilizer

इसके लिए गोबर के उपलों को छोटा-छोटा तोड़ लें। इसे पानी में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इससे सभी न्यूट्रीशियन पानी में आ जाएंगे। इसे 2 घंटे के लिए छोड़ दें। इस तरह से आपका लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार हो जाएगा। 

अब डालें ये पीले दाने

Now add these yellow grains

इसके बाद, आपको गमले में पोटाश के दाने डालने हैं। यह एक बहुत ही असरदार फर्टिलाइजर है। पौधे में नींबू की पैदावार बढ़ाने के लिए बायो पोटाश डालें। ये आपको किसी भी नर्सरी या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आराम से मिल जाएगा। फल देने वाले पौधों के लिए इसे बहुत ही अच्छा माना जाता है। अगर आपका गमला या ग्रो बैग 18 इंच का है, तो इसमें आपको एक चम्मच पोटाश डालना होगा। मिट्टी की गुड़ाई करने के बाद गोबर वाली लिक्विड खाद और पोटाश डालें। इसे आप डेढ महीने में एक बार यूज कर सकते हैं। 

यह भी देखें- नींबू के पौधे लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Her Zindagi/Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।