How To Use Potash In Lemon Plant: गर्मियां आते ही नींबू का इस्तेमाल बढ़ने लगता है। गर्मी के मौसम में नींबू की डिमांड काफी बढ़ जाती है और फिर महंगाई भी आसमान छूने लगती है। ऐसे में अगर आप एक गार्डनर हैं, तो आपको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आपके पास नींबू का पौधा है, लेकिन उसमें नींबू नहीं आते, तो आपको पौधे की सही देखभाल करनी होगी। अक्सर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि नींबू के पौधे में फल ही नहीं आ रहे। कई बार तो बहुत देखभाल करने के बाद भी फल नहीं आते।
पौधों को पोषण की जरूरत होती है। पोषण की कमी के चलते उसमें फल नहीं आते। मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम की सही मात्रा ना हो, तो पौधे में फल ही नहीं लगते। अगर आपके पौधे में भी नींबू नहीं लग रहे हैं, तो आप माली की बताई एक ट्रिक की मदद से आसानी से फलों की पैदावार बढ़ा सकते हैं। इस ट्रिक की मदद से आपको नींबू की अच्छी पैदावार मिल सकती है। आइए जानें, नींबू के पौधे में पैदावार कैसे बढ़ाएं?
यह भी देखें- बाजार से खरीदने के बजाय 1 नहीं बल्कि 3 तरह से लगाएं नींबू का पौधा, जानिए कैसे
यह विडियो भी देखें
इसके लिए गोबर के उपलों को छोटा-छोटा तोड़ लें। इसे पानी में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इससे सभी न्यूट्रीशियन पानी में आ जाएंगे। इसे 2 घंटे के लिए छोड़ दें। इस तरह से आपका लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार हो जाएगा।
इसके बाद, आपको गमले में पोटाश के दाने डालने हैं। यह एक बहुत ही असरदार फर्टिलाइजर है। पौधे में नींबू की पैदावार बढ़ाने के लिए बायो पोटाश डालें। ये आपको किसी भी नर्सरी या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आराम से मिल जाएगा। फल देने वाले पौधों के लिए इसे बहुत ही अच्छा माना जाता है। अगर आपका गमला या ग्रो बैग 18 इंच का है, तो इसमें आपको एक चम्मच पोटाश डालना होगा। मिट्टी की गुड़ाई करने के बाद गोबर वाली लिक्विड खाद और पोटाश डालें। इसे आप डेढ महीने में एक बार यूज कर सकते हैं।
यह भी देखें- नींबू के पौधे लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-Her Zindagi/Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।