Govt Hospital OPD Booking online: घर में अगर कोई बीमार हो जाए, तो हम सभी सरकारी अस्पताल या इमरजेंसी लेकर भागते हैं। हालांकि सरकारी अस्पतालों में इलाज कराना इतना भी आसान नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी पेशेंट को दिखाने और एडमिट कराने के लिए आपको एक लंबा समय देना पड़ता है। यहां पर पर्ची कटवाने के लिए घंटों या फिर पूरा-पूरा दिन लाइन में खड़े रहना पड़ता है। नंबर लेने के कारण काउंटर पर खड़े रहना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि कई बार मरीज की तबीयत और भी खराब हो जाती है। कई बार तो एक पर्ची नंबर लेने में ही आधा दिन निकल जाता है। बाद में जब नंबर मिलता है, तो पता चलता है कि डॉक्टर नहीं या फिर डॉक्टर से मिलने के लिए और इंतजार करना पड़ता है। लेकिन आपको बता दें कि डिजिटल इंडिया की पहल के तहत, सरकार ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है, जिससे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से तुरंत पर्ची नंबर प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑनलाइन पर्ची या नंबर लेने के लिए क्या करना होगा।
अस्पताल जाकर लंबी लाइन में लगने की परेशानी को हल करते हुए सरकार ने ORS पोर्टल की शुरूआत की है। ऑनलाइन पर्ची कटवाने के लिए भारत सरकार द्वार ORS पोर्टल बनाया गया है। बता दें कि यह एक डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है, जो देश के लगभग सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की अपॉइंटमेंट बुक करने की सुविधा देता है। इस पोर्टल का इस्तेमाल करके आप AIIMS, ESIC, आर्मी हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल और राज्य सरकारों के अस्पतालों में डॉक्टर से मिलने का समय ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी किन बीमारियों का नहीं होता है इलाज? जान लेना है जरूरी
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-आयुष्मान कार्ड के बावजूद अस्पताल वाले मांग रहे हैं पैसे, तो कहां कर सकते हैं शिकायत? जानिए क्या है नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।