herzindagi
bharat taxi service will start from 1st january 2026 know how it is useful for delhi people

कब से शुरू हो रही है Bharat Taxi सर्विस, दिल्ली वासियों के लिए जानें यह कैसे होगी फायदेमंद

मोबाइल फोन में एक ऐप खोलते ही कुछ ही मिनटों में गाड़ी मिल जाना आम बात हो गई है। यही वजह है कि मेट्रो शहरों से लेकर बड़े शहरी इलाकों में ऑनलाइन कैब, ऑटो और बाइक सेवाएं जैसी सुविधाओं को तेजी से विस्तार हुआ है।
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 11:09 IST

बड़े शहरों में ऑनलाइन कैब-ऑटो या बाइक सुविधा ने रोजमर्रा की जिंदगी को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। आज के समय में शहर के अंदर यात्रा करना हो या शहर के बाहर, आपको कहीं जाने के लिए केवल बस या ट्रेन के भरोसे नहीं बैठना पड़ता। अभी तक मार्केट में ऐसी कई निजी कंपनी है, जो ऑनलाइन कैब की सुविधा दे रही थी, लेकिन जल्दी ही आपको सरकारी टैक्सी सर्विस की सुविधा भी मिलने वाली है। 1 जनवरी से भारत टैक्सी की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसमें आपको क्या सुविधा मिलेगी और यह कैसे खास होगी, इसके बारे में हम विस्तार से पढ़ेंगे।

सरकारी कैब सर्विस क्यों है खास

इस कैब सर्विस की खासियत यह है कि इसे सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव के तहत शुरू किया गया है। इसमें लोग कम खर्च में कैब से यात्रा कर पाएंगी और निजी ऐप की तरह मनचाहे पैसे नहीं वसूले जाएंगे।
सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस ऐप से कैब बुक करने पर सर्ज प्राइसिंग नहीं लगेगी।

  • सरकारी होने की वजह से इसे यात्रियों के लिए भरोसेमंद, सुरक्षित और किफायती कैब सेवा मानी जा रही है।
  • जो यात्री निजी कैब के तुलना में कुछ भरोसेमंद कैब सर्च कर रहे हैं, वह भारत टैक्सी ऐप बुक कर पाएंगे।
  • पीक टाइम या खराब मौसम में अक्सर निजी कैब सर्विस के प्राइस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं, इसमें ऐसा नहीं होगा।
  • भारत टैक्सी में किराया पहले से तय होगा।

इसे भी पढ़ें- महिलाओं के लिए 'Bharat Taxi' कितनी सुरक्षित और सस्ती? जानें सरकारी कैब से जुड़ीं 10 जरूरी बातें

bharat taxi service will start from 1st january 2026 know how it is useful for delhi peopleq

कैसे कर पाएंगी यूज?

  • 1 जनवरी 2026 से यह सुविधा शुरू हो जाएगी। 
  • यह मोबाइल आधारित कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म है, जो अन्य प्राइवेट ऐप की तरह ही होने वाली है। 
  • इसे यूज करने के लिए भी आपको नंबर से कनेक्ट करना होगा। पहले नंबर डालेंगी और ओटीपी जनरेट होगा। 
  • इसे आसान तरीके से ऑपरेट करने के हिसाब से बनाया गया है। 
  • इस ऐप को ड्राइवर के हक के लिए बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह पहला ऐसा ऐप होगा, जो पूरी तरह ड्राइवरों के हक पर होगा। 
  • यात्रियों को इसमें सर्ज प्राइसिंग से छुटकारा मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें - YouTube लेकर आया है नया फीचर, दिनभर Shorts देखने की आदत पर लगेगी रोक

 

bharat taxi service will start from 1st january 2026 know how it is useful for delhi peoples

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।