सावधान! अब वॉयस क्लोनिंग से भी हो सकता है फ्रॉड, जानिए इसे कैसे पहचान सकते हैं आप?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दुनिया भर में तेजी से विस्तार कर रहा है। एआई के मदद से लोग अपने पहचान वालों की आवाजें तक को कॉपी करने लगे हैं, जिससे क्राइम भी भी काफी बढ़ रहा है।

how to beware of voice cloning fraud

पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से अपना पैर पसार रहा है। भारत में भी इसका विस्तार लगातार बढ़ रहा है। एआई के मदद से लोग अपने पहचान वालों की आवाज तक को कॉपी करने लगे हैं, जिसे एआई वॉयस क्लोनिंग कहते हैं। इसके विकास के साथ-साथ क्राइम भी तेजी से बढ़ रहा है। दरअसल, आजकल ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए एआई वॉयस क्लोनिंग का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। यह ठगों के लिए एक नया हथियार बन गया है। इसके जरिए किसी को भी आसानी से बिना किसी शक के निशाना बनाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है। इसका शिकार आप भी हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप एआई वॉयस क्लोनिंग की पहचान कर कैसे ठगी से बच सकते हैं।

कैसे करें वॉयस क्लोनिंग की पहचान?

How to beware of voice cloning fraud in hindi

अंजान नंबर से हो जाए सतर्क

अगर आपके पास किसी अंजान नंबर का फोन आए तो आप तुरंत सतर्क हो जाए। सबसे पहले इस अंजान नंबर की जांच करें। अगर अंजान नंबर से आपके किसी अपने की आवाज आए और वह आपसे मदद के लिए पैसे मांगे तो तुरंत मदद करने से बचें।

आवाज को ध्यान से सुनें

अगर आपके पास अंजान नंबर से फोन आए और उसमें से किसी अपने करीबी की आवाज आए तो उस आवाज को ध्यान से सुनें। क्योंकि एआई कितनी भी तेजी से विकास करे वह इंसानों जैसी बातचीत पूरी तरह से नहीं कर सकता है। ऐसे में अगर आप ध्यान से आवाज को सुनेंगे तो आप पहचान पाएंगे कि फोन से कोई अपना बात कर रहा है या आपको ठगने की कोशिश की जा रही है।

ऑडियो क्लिप ऑनलाइन न करें अपलोड

how to beware of fraud

आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी ऑडियो क्लिप को किसी भी ऑलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड न करें। क्योंकि इससे आपकी वॉयस डेटा का गलत इस्तेमाल कर आपके ही किसी करीबी या आपके घर में ही ठगी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-कहीं आपकी फोटो का भी तो नहीं हो रहा सोशल मीडिया पर मिस यूज? इस तरीके से कर सकते हैं चेक

पर्सनल डिटेल देने से बचे

अगर आपके पास किसी का फोन आए और उसपर आपसे किसी जरूरी काम हवाला देकर बैंक अकाउंट की जानकारी मांगता है तो उसे न दे भले ही सामने वाले की आवाज आपके घर के किसी सदस्य की हो।

इसे भी पढ़ें-AI क्रिएटेड होलोग्राम से शादी कर रही ये महिला, वेडिंग वेन्यू से लेकर आउटफिट तक जानें सब कुछ यहां

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP