Social Media: सोशल मीडिया और इंटरनेट ने एक ओर जहां हमारे काम को आसान बनाया है। वहीं, दूसरी तरफ इसने फ्रॉड और क्राइम जैसे खतरों को भी जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया से आज लगभग हर कोई वाकिफ़ है। आए दिन लोग यहां अपनी आम जिंदगी से जुड़ी तसवीरें साझा करते हैं। पर इन सब में कई बार लोगों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ हो जाती है। तसवीरें कब, कहां और कैसे लीक जो जाती है, इसका कुछ पता नहीं चलता है। लेकिन, अच्छी बात यह है कि आप एआई का सहारा लेकर इसके बारे में पता लगा सकते हैं। इसी के साथ आज हम आपके लिए ऐसी ही एक ट्रिक लेकर आए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप मिनटों में लीक हुई तस्वीरों के बारे में जान सकते हैं। तो चलिए आगे जानते हैं।
क्या है AI टूल का नाम
यहां हम बात कर रहे हैं PimEyes एआई टूल के बारे में, जिसकी मदद से आप सोशल मीडिया पर लीक हुई तस्वीर के बारे में पता लगा सकते हैं। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित टूल है, जो ये बताता है कि इंटरनेट पर आपकी तस्वीरें कहां-कहां लीक हुई हैं।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
- इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने गूगल पर जाकर PimEyes सर्च करें।
- इसके बाद, सामने दिखे लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाएं।
- यहां पर आपको फोटो अपलोड का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद गैलरी से अपने किसी भी फोटो को सेलेक्ट करें।
- फोटो सेलेक्ट करने के बाद सर्च बटन क्लिक करें।
- सर्च बटन प्रेस करते ही आपको अपनी सभी तस्वीरें दिखने लगेंगी और इससे पता चल जाएगा कि कहां-कहां आपके फोटो का इस्तेमाल हुआ है।
PimEyes टूल के फायदे?
यह एआई टूल सोशल मीडिया पर मौजूद आपकी या आपके किसी हमशक्ल की फोटो को मिनटों में खोज सकता है। इसकी मदद से आप आसानी से ये पता लगा सकते हैं कि आपकी पिक्चर इंटरनेट पर कहां-कहां मौजूद है। मिस यूज हो रहे फोटो का पता लगाने के बाद आप धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकती हैं। साथ ही, अपने फ्रेंड्स और परिवार को भी इससे बचा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए आपमें जरूर होने चाहिए ये स्किल्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों