आपको पता है किस परीक्षा को पास करके रेलवे में बनते हैं TTE? जान लें यहां

रेल से सफर करने वाले यात्री की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा एक व्यक्ति को तैनात किया जाता है और वह होता है- टीटीई। यानी Travelling Ticket Examiner, जो कि यात्रियों की टिकट चेक करने का काम करता है। इसी के साथ आइए हम आपको बताते हैं कि ये टीटीई आखिर बनते कैसे हैं, इसके लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है और इसकी सैलरी क्या होती है।
How to become travelling ticket examiner

How to Join TTE In Indian Railway: सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले वाले युवाओं के बीच आज भी रेलवे क्षेत्र में जॉब करना काफी लोकप्रिय है। इंडियन रेलवे में टीटीई की जॉब बेहद चर्चित और आकर्षक मानी जाती है। युवाओं को सफर के दौरान टीटीई का कार्य काफी रोचक लगता है, पर अक्सर उनके मन में ये सवाल रहता है कि आखिर रेलवे टीटीई की नौकरी मिलती कैसे है? इसके लिए कौन से एग्जाम देने होते हैं? इसकी सैलरी क्या होती है? अगर आपके मन में भी रेलवे में टीटीई से जुड़े इस तरह के सवाल हैं, तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्‍यम से आपको टीटीई की चयन प्रक्रिया, जरूरी योग्यता, सैलरी और करियर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

टीटीई कैसे बनते हैं? (How To Become TTE In Indian Railway)

tte in indian railways

इंडियन रेलवे में टीटीई रिक्त पदों पर भर्ती के लिए के लिए समय-समय पर अधिसूचना जारी करता है। इस तरह कैंडिडेट को विज्ञापन पर नजर रखनी होती है। जैसे ही कोई नोटिफिकेशन आए तो उसमें आप अपना फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि के अनुसार नियोजित परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने जाना होता है। ऐसे में, आप फॉर्म भरने के बाद, अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। टीटीई की परीक्षा में विशेष रूप से जनरल नॉलेज, गणित और रीजनिंग के कुछ सवाल पूछे जाते हैं, जिनका सही-सही उत्तर देने और कटऑफ मार्क्स पार करने के बाद आप परीक्षा पास करेंगे। परीक्षा में पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू होगा, उसके बाद अगर आप चयनित होते हैं तो आपको टीटीई बनने का मौका मिलता है।

रेलवे में टीटीई बनने की क्या है योग्यता?

How to Become a TTE eligibility

  • कुछ पात्रता मानदंड हैं जिन्हें टीटीई के प्रत्येक आवेदक द्वारा पूरा किया जाना चाहिए।
  • भारतीय रेलवे विभाग में टीटीई की नौकरी के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को 12वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
  • हालांकि, एससी, एसटी और ओबीसी जैसी श्रेणियों के लिए आयु सीमा में थोड़ी बदलाव हो सकती है।

फिजिकल टेस्ट

  • टीटीई बनने के लिए आर.आर.बी की ओर से कई फिजिकल फिटनेस मानदंड तय किए गए हैं, जिसमें दृष्टि क्षमता की टेस्ट ली जाती है।
  • इसके तहत कैंडिडेट की दूर की दृष्टि या डिस्टेंस विजन – 6/9, 6/12 विद और विदाउट ग्लासेज होना चाहिए।
  • इसके अलावा, निकट दृष्टि या नियर विजन 0.6, 0.6 विद और विदाउट ग्लासेज होना अनिवार्य है।

टीटीई का क्या काम है?

indian railway tte work

टीटीई, रेल से सफर करने वाले यात्री की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा एक तैनात किया जाता है। टिकटों की जांच के अलावा, वे यात्रियों की निगरानी भी करता है और उन्हें उनकी सीटें प्रदान करने में मदद करता है। इसके अलावा, टीटीई कोच में अवैध प्रवेश को रोकता है। साथ ही, वे प्लेटफॉर्म टिकट धारकों की भी जांच करता है।

इसे भी पढ़ें-Railway Stations Board Facts: रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर आखिर क्यों लिखी होती है समुद्र तल की ऊंचाई?


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP