herzindagi
How To Be A Good Mother in law in hindi

बेस्ट सास बनना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्स, लाइफटाइम बहू के साथ अच्छे रहेंगे रिलेशन

सास-बहू के रिश्ते में लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। आप इन टिप्स की मदद से अपने रिश्ते में मिठास घोल सकते हैं। आइए जानें बेस्ट सास बनने के टिप्स। 
Editorial
Updated:- 2022-04-01, 17:44 IST

भारत में सास-बहू का रिश्ता कैसा होता है यह किसी से भी नहीं छिपा है। इस रिश्ते में तालमेल बिठाना बहुत ही मुश्किल होता है। यह रिश्ता नोक-झोंक से भरा रहता है। अक्सर सोशल मीडिया पर सास-बहू की लड़ाई पर मजाक बनाया जाता है, लेकिन मॉडर्न लाइफस्टाइल में लोग बदल रहे हैं। अब लोग सास-बहू के रिश्ते की कड़वाहट को कम करने के लिए तरह-तरह की कोशिशें करते हैं। सास के तौर पर अपने परिवार के नए सदस्य को शामिल करने के लिए आपको कई सारी पहल करनी होती है। आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर सास-बहू के रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं। बेहतरीन सास बनना चाहती हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

बराबरी करें

tips to be a good mother in law hindi

अगर आप अपने बेटे या फिर बेटी के लिए कुछ गिफ्ट लाती हैं तो अपनी बहू के लिए भी कुछ न कुछ जरूर लाएं। इससे नई बहू को अच्छा महसूस होगा साथ ही वह खुद को परिवार का हिस्सा भी मानेगी। अगर आप अपनी बहू के लिए गिफ्ट नहीं लाती हैं तो जाने-अनजाने में भेदभाव की स्थिति बन सकती है। बराबरी की ये छोटी सी पहल सास-बहू के रिश्ते में मिठास घोल सकती है।

बेटे बहू की लड़ाई में किसी का पक्ष न लें

कपल्स के बीच अक्सर लड़ाई हो जाती है। उनके लड़ाई-झगड़े में जब तक जरूरी न हो तब तक दखलंदाजी न करें। अगर आपको कभी दखल देना पड़े तो आप केवल अपने बेटे का पक्ष न लें। इससे आपकी बहू अपने आपको अलग-थलग महसूस कर सकती है। (सास का दिल जीतने के टिप्स)

टिप्सः पति-पत्नी की लड़ाई में जो सही बात हो उसका पक्ष लें।

रोक-टोक न करें

सास होने के नाते आप बहू को सही-गलत बता सकती हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा रोक-टोक आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता है। अगर आपकी बहू कामकाजी महिला है, तो उनसे हर छोटी से छोटी जानकारी न मांगे। इससे उन्हें लगेगा कि आप उन पर निगरानी कर रही हैं। (बेस्ट बहू बनने के टिप्स)

इसे जरूर पढ़ेंःकैटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादूकोण तक, जानें अपनी सास के साथ कैसे हैं इन डीवाज के रिश्ते

यह विडियो भी देखें

गॉसिप न करें

How To Become A Good Mother in law

अक्सर महिलाएं अपनी बहू की बातें दोस्तों के साथ शेयर करती हैं। कई बार हम अच्छी और बुरी दोनों तरह की बातें बोल देते हैं। बहू के बारे में की गई बुराई रिश्ते को कमजोर बना सकती है। ऐसे में अगर आपकी बहू को गॉसिप के बारे में भनक लग गई, तो रिश्ते में दरार आ सकती है।

टिप्सः अगर आपको अपनी बहू की कोई बात बुरी लगती है, तो अपने दोस्तों को बताने की बजाए अपनी बहू से बात करें। इससे जो भी गलतफहमी है वह दूर हो जाएगी।

इसे जरूर पढ़ेंःसासू मां से बात करते हुए इन शब्दों का भूल से भी ना करें प्रयोग

बहू से जुड़ी चीजों का रखें ध्यान

बहू से जुड़ी खास चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे- उनका जन्मदिन, उनके माता-पिता की एनिवर्सरी और ऑफिस की जरूरी मीटिंग की डेट का ख्याल रख सकती हैं। उनके जन्मदिन पर उन्हें विश करें साथ ही उनके लिए पार्टी भी रखें। इन छोटी-छोटी चीजों से आप सास-बहू के रिश्ते को खूबसूरत बना सकती हैं।

घर के काम में बहू की मदद करें

आजकल की लड़कियां शादी के बाद भी जॉब करना पसंद करती हैं। अगर आपकी बहू भी ऑफिस जाती है, तो उनके साथ रसोई के काम में मदद कर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर रात का डिनर बनाने के लिए आप पहले ही दाल उबाल दें, सब्जी काट दें या फिर आटा गूंथ कर रख दें। इस तरह की छोटी-छोटी मदद आपकी बहू को अच्छा महसूस करवा सकती है।

केयरिंग सास बनने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट में जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।