नौकरी के खत्म होने के बाद हर व्यक्ति चाहता है कि बुढ़ापे में उसे आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन की व्यवस्था पहले से थी, लेकिन अब आपको भी पेंशन मिलेगी भले ही आप प्राइवेट जॉब कर रही हैं। चलिए जानते हैं कि आप इस स्कीम में कैसे अप्लाई कर सकती हैं।
भारत सरकार द्वारा सभी नागरिकों के लिए नई पेंशन प्रणाली यानी नेशनल पेंशन योजना (एनपीएस) शुरू की गई। इस योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति की उम्र 60 साल पूरी हो जाने के पश्चात्, वृद्धावस्था में पेंशन के रूप में आय दी जाती है। एनपीएस योजना को बैंक की नामित शाखाएं यानी पॉइंट ऑफ प्रेजेंस-सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से लागू किया जाता है।
एनपीएस खाते में मंथली या फिर सालाना निवेश की सुविधा मिलती है। आप एनपीएस में 1,000 रुपये महीने से निवेश की शुरुआत कर सकती हैं और इसे आप 70 साल की उम्र तक चला सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-इन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स
अगर आप प्राइवेट जॉब कर रही हैं तो आप एनपीएस खाता खुलवाकर रिटायरमेंट प्लान के साथ-साथ अतिरिक्त टैक्स छूट का लाभ भी उठा सकती हैं।आप घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट खोल सकती हैं। एनपीएस को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण की ओर से चलाया जाता है, इस वजह से यह काफी सेफ है। इसमें केंद्रीय कर्मचारी, राज्य सरकार के कर्मचारी, प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी और आम नागरिक भी खाता खुलवा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- रिटायरमेंट से पहले पैसे बचाते समय रखें इन बातों का ध्यान
आप इस स्कीम के अनुसार, हर माह एनपीएस में 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकती हैं। इसमें निवेश करने पर 40 फीसदी एन्युटी खरीदना जरूरी है जबकि 60 फीसदी रकम 60 साल के बाद एकमुश्त निकाल सकती हैं।
इस योजना का आप लाभ उठा सकती हैं और प्राइवेट जॉब में रिटायमेंट के बाद भी आर्थिक रूप से किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।