अगर चाहिए बिजली बिल पर सब्सिडी तो जरूर करें ये काम

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिजली बिल पर सब्सिडी पा सकते हैं और इससे आपको क्या फायदा मिलेगा। 

how to get free electricity subsidy in delhi
how to get free electricity subsidy in delhi

फ्री बिजली के नियम को दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने लागू किया करा था जिसका लाभ बहुत सारे लोगों को मिला है। आपको बता दें कि इस फ्री बिजली नियम के अनुसार अगर 200 यूनिट से कम बिजली खर्च होती है तो उसके लिए कोई बिल नहीं भरना पड़ता है। वहीं जो लोग 400 यूनिट तक बिजली यूज करते हैं तो उन्हें बिजली के बिल पर कुछ पैसों की छूट भी मिलती है।

लेकिन हाल ही में दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी को लेकर एक जानकारी दी है। इसके बारे में हम आपको बताएंगे।

क्या है बिजली सब्सिडी को लेकर जानकारी?

Electricity bill subsidy in delhi

आपको बता दें कि सरकार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली के लोगों को यह खुद चुनना होगा कि वे 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली पाने के लिए सब्सिडी का फायदा उठाना चाहते हैं या नहीं। जिन लोगों को यह सब्सिडी चाहिए तो वह इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। इस सब्सिडी के लिए अप्लाई करने के कई तरीके हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बिजली का बिल हो सकता है 50 फीसदी तक कम, तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

आपको इस सब्सिडी के लिए अप्लाई करने के लिए कई सारे ऑप्शन मिलते हैं। आपको इसके लिए ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन ऑप्शन भी मिलता है। अगर आप ऑफलाइन सब्सिडी के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको अगले महीने के बिजली के बिल में एक सब्सिडी फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी भरनी होगी। फिर उस फॉर्म को बिजली विभाग में सबमिट करना होगा।

इसके अलावा आप वाट्सएप पर 7011311111 नंबर पर 'हाई'' (Hi) लिखना होगा। फिर आपको एक भाषा को सेलेक्ट करना होगा और आपको सीए नंबर लिखना होगा जो आपके बिजली के बिल पर लिखा होता है। फिर आप इस सब्सिडी के लिए रजिस्टर हो जाएंगे।(इन स्मार्ट टिप्स की मदद से करें अपने monthly electricity bill को reduce)

इसके अलावा आप इस नंबर पर कॉल करके भी अप्लाई कर सकते हैं। तीसरे ऑप्शन की अगर बात करें तो आपको के बिजली के बिल में एक क्यू आर कोड मिलेगा उसपर स्कैन करके भी आप इस सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: घर के भारी भरकम बिजली के बिल से कैसे बचें, बिजली की बचत के लिए जानें ये 11 टिप्‍स और ट्रिक्स

आपको बता दें कि अगर आपका सीए नंबर आपके फोन नंबर से रजिस्टर है तो आपके पास सब्सिडी के लिए मैसेज आएगा फिर आप इस मैसेज में दिए गए लिंक पर भी अप्लाई कर सकते हैं। इस तरह से आपको बिजली बिल पर फायदा भी मिलेगा।

इन सभी तरीकों में से आप कोई भी तरीका अपना सकते हैं। अप्लाई करने के बाद आपको एक मैसेज भी मिलेगा कि आपके बिजली बिल पर सब्सिडी एक्टिव है। आपको बता दें कि जो लोग महीने के अंत तक इसके लिए अप्लाई कर देंगे उन्हें महीने के बिल पर सब्सिडी मिल जाएगी। इस तरह से आपका फायदा भी हो जाएगा।

तो यह थी बिजली के बिल पर सब्सिडी से जुड़ी हुई जानकारी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP