जब भी आप कार की टंकी में पेट्रोल भरवाती हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आपको कार की टंकी में कितना फ्यूल रखना चाहिए ताकि आपकी कार में किसी प्रकार की समस्या ना आए और आपका सफर आरामदायक रहे। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको अपनी कार की टंकी में कितना फ्यूल रखना चाहिए।
कितना फ्यूल रखना है जरूरी?
आपको बता दें कि कार को एयर लॉक की समस्या से बचने के लिए हमेशा फ्यूल टैंक की क्षमता के 30 प्रतिशत से ज्यादा फ्यूल का लेवल बनाए रखना चाहिए लेकिन अगर एयर ट्रैप के चलते आपके कार का इंजन बार-बार बंद हो जाता है तो आपको यह चेक करना चाहिए कि कही आपके कार की फ्यूल फिल्टर या वाटर सेपरेटर चोक है या सक्शन लाइन ढीली तो नहीं हुई है।
अगर आपको कार चलाते वक्त इस परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप फ्यूल सिस्टम को ब्लीड करके हवा की रुकावट दूर कर सकती हैं।(गाड़ी खरीदने को लेकर महिलाओं का होता है अहम रोल, जानिए क्या कहते हैं ऑटो इंडस्ट्री के Expert) इसके अलावा आपको फ्यूल फिल्टर की समय-समय पर सफाई भी करनी चाहिए ताकि कार इंजन के फेल होने की संभावनाएं कम हो सके।
अगर आप फ्यूल टैंक की क्षमता के 30 प्रतिशत से ज्यादा फ्यूल का लेवल नहीं रखती हैं तो इससे आपकी कार में एयर लॉक की समस्या बार-बार हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम
इन बातों का भी रखें ध्यान
आपको कार में बहुत अधिक पुराना ईंधन नहीं रखे रहना चाहिए क्योंकि खराब ईंधन हो जाने के बाद इंजन में वह ठीक से जलता नहीं है। ऐसे में इंजन में जंग लगने का भी खतरा बना रहता है। इससे आपकी कार का इंजन खराब हो जाता है और उससे गंध भी आने लगती है।
आपको बता दें कि करीब 6 से 12 महीने तक फ्यूल टैंक में पड़ा हुआ फ्यूल खराब नहीं होता है। अगर आपकी कार में इससे भी अधिक फ्यूल है तो आपको उसे कुछ महीनों में ही खत्म कर देना चाहिए ताकि आपकी कार में किसी प्रकार का नुकसान ना हो।(बहुत ज्यादा गंदी हो गई है कार तो इन क्लीनिंग हैक्स से घर पर ही करें उसे साफ)
इससे आपके फ्यूल टैंक में गंध भी आने लगती है और अगर आप इस फ्यूल का यूज नहीं कर सकती हैं तो आप मैकेनिक से संपर्क कर फ्यूल टैंक में पड़े ईंधन का निकलवा देना चाहिए।
इसे ज़रूर पढ़ें-गर्मियों में बार-बार आती है कार में समस्या तो जरूर करें ये 5 काम
आपको बता दें कि अगर आप यह चेक करना चाहती हैं कि आपकी कार में पड़ा हुआ फ्यूल बहुत अधिक पुराना है या नहीं तो आपको बता दें कि अगर आपके गाड़ी स्टार्ट करते समय उसकी आवाज में अंतर लगता है और बार-बार एक्सलरेटर दबाने पर भी कुछ अजीब आवाज आता है तो हो सकता है कि ईंधन खराब हो चुका हो।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों