क्या सॉकेट में लगा छोड़ देती हैं प्रेस का प्लग? तुरंत जान लें बिजली बिल पर कितने रुपये का पड़ता है फर्क

क्या आपको पता है कि अगर आप प्रेस को सॉकेट बोर्ड में लगा हुआ छोड़ देती है, तो इससे बिजली बिल में फर्क पड़ सकता है। यह एक आम आदत है जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन यह आपके मासिक बिजली के बिल पर सीधा असर डाल सकती है।
Does leaving electric iron plugged in waste electricity

रोजाना सुबह उठकर कपड़ा प्रेस करना सबसे मुश्किल काम लगता है। अब ऐसे में लोग सुबह ऑफिस या स्कूल जाने से पहले खुद या मम्मी कपड़े आयरन करके देती हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि ज्यादा काम या याद न रहने की वजह से स्विच करके बिना प्लग निकाले दूसरे काम में लग जाते हैं। इतना ही नहीं अगर कपड़े प्रेस करने के लिए अलग से कोई स्विच बोर्ड या प्वाइंट बनाया है, तो एक दिन ही नहीं बल्कि हफ्ते भर प्रेस का प्लग लगा हुआ रह जाता है। अगर मैं आपसे कहूं कि क्या आपको पता है कि सॉकेट में प्लग लगा हुआ छोड़ देते हैं, तो आपके बिजली बिल में फर्क पड़ सकता है। इस बात को पढ़ते या सुनते ही आपके मन में प्रश्न उठेगा कि मैंने स्विच तो बंद कर दिया है, तो ऐसे में भला क्या फर्क पड़ेगा। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। चलिए इस लेख में जानते हैं कि यह आदत आपके मासिक बिजली के बिल पर कितना और कैसा असर डाल सकती है?

क्या सॉकेट में प्लग लगा रहने से बिजली खर्च होती है?

how much electricity is used by leaving things plugged in

अक्सर हम केवल उन्हीं बड़े उपकरणों के बारे में सोचते हैं जो बिजली की ज्यादा खपत करते हैं जैसे एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर या टेलीविजन। लेकिन कई छोटे उपकरण जैसे कि प्रेस, मोबाइल चार्जर या यहां तक कि माइक्रोवेव भी जब प्लग-इन रहते हैं तो वे घोस्ट लोड या वैम्पायर ड्रॉ के रूप में बिजली की खपत करते रहते हैं। इसका मतलब है कि भले ही उपकरण बंद हो वह अभी भी थोड़ी मात्रा में बिजली खींच रहा होता है। यह बिजली की खपत भले ही प्रति घंटा बहुत कम लगे।

कम मात्रा में खर्च होने वाली बिजली को क्या कहते हैं?

does leaving lamps plugged in use electricity

भारत में फैंटम लोड या स्टैंडबाय पावर आपके कुल बिजली बिल का 5-10 प्रतिशत तक हो सकता है। यह सुनने में कम लग सकता है। लेकिन साल भर में यह हजारों रुपये तक पहुंच सकता है। प्रेस जैसे उपकरण में जब वह प्लग-इन रहता है, तो उसका थर्मोस्टेट लगातार तापमान बनाए रखने के लिए थोड़ी-थोड़ी बिजली का उपयोग करता रहता है। भले ही आप उसे इस्त्री करने के लिए इस्तेमाल न कर रहे हों। यह छोटी-छोटी छिपी हुई खपत आपके बिल में इजाफा करती है।

सॉकेट में प्रेस का प्लग लगाकर छोड़ने पर कितनी बिजली खपत करती है?

does leaving a charger plugged in use electricity

आमतौर पर घरेलू इस्त्री मशीन 1000W (1 किलोवाट) से लेकर 2000W तक की होती हैं। मान लीजिए आपकी प्रेस 1500W (1.5 किलोवाट) की है। अगर इसे गलती से 1 घंटे तक ऑन छोड़ दिया गया,तो ये 1.5 यूनिट बिजली खर्च करेगी। यदि 1 यूनिट की कीमत 8 रुपये है, तो 1 घंटे में 12 रुपये तक का नुकसान हो सकता है। अब ऐसे में अगर आप हफ्ते में 2 बार ऐसी गलती हो जाए, तो महीने में 100 रुपये -120 रुपये का फर्क पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-क्या सॉकेट में लगा छोड़ देती हैं प्रेस का प्लग? तुरंत जान लें बिजली बिल पर कितने रुपये का पड़ता है फर्क

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP