जब बात आती है बॉलीवुड के बादशाह की या रोमांस के किंग की तो सबकी जुबां पर नाम आता है 'शाहरुख खान'। इसमें कोई दो राय नहीं है कि उनकी लोकप्रियता भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी है।
सबके दिलों में राज कर रहे शाहरुख खान को आप कई एडवर्टाइजमेंट और इवेंट्स में दिख जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह हर एक इवेंट के कितना चार्ज करते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको इस लेख में यही बताने वाले हैं कि शाहरुख खान एक इवेंट के कितना चार्ज लेते हैं।
शाहरुख खान से कई लोग प्यार करते हैं। लाखों करोड़ों की संख्या में उनके फैन हैं और हो भी क्यों न, उन्होंने यह मुकाम यह इज्जत हाशिल की है। 1992 में आई दीवाना शाहरुख की पहली फ़िल्म थी जिसमें वह दिव्या भारती और ऋषि कपूर के साथ हैं।
उनकी यह पहली फिल्म थी जोकि बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों में से एक थी, जिससे शाहरुख खान के कैरियर की शुरुआत हुई। तब से आज तक शाहरुख खान 80 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं, जिनमें से कुछ फ्लॉप भी रहीं।
इसे जरूर पढ़ें-Report: साल 2019 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिल कर कमाए 1200 करोड़ रुपए
बॉलीवुड के हर सेलिब्रिटी की कमाई करोड़ों में है। आपको बता दें कि शाहरुख खान अपनी एक फिल्म का 80 करोड़ करोड़ चार्ज लेते हैं। अगर वह साल में 3-4 फिल्में भी करते हैं तो उनकी साल भर की कमाई लगभग 320 करोड़ रुपये होगी। इसी तरह बॉलीवुड का हर सेलिब्रिटी फिल्मों से कमाता है।
यह विडियो भी देखें
26 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे शाहरुख खान की कमाई करोड़ो में है। फिल्मों के साथ-साथ वह अलग-अलग तरह के इवेंट पर जाते हैं जैसे- रिबन कट्गिंग, शादी, प्रोडक्ट लॉन्च, एडवर्टीजमेंट आदि। शाहरुख खान किसी भी शादी में जाने के लिए 30 से 40 मिनट का 2 करोड़ रुपये लेते हैं और परफॉर्मेंस के लिए 8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Forbes List: दिव्यांका त्रिपाठी से नेहा कक्कड़ तक, 2019 में इतनी थी इन टीवी सेलेब्स की कमाई
आप किस सेलिब्रिटी की कमाई जानना चाहते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।