How many coaches are in goods train: भारत में रेलवे को लाइफलाइन कहा जाता है। लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए ये लोगों की पहली पसंद है। भारतीय रेलवे को चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना गया है। रेल लोगों को सस्ती सेवा यात्रा मुहैया करवाती है। इसके बिना किसी भी देश का विकास अधूरा है। रेल दो तरह की होती है। एक जो यात्रियों को यात्रा करवाती है और दूसरी जो सामान और तेल एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती है। इन्हें गुड्स ट्रेनें यानी मालगाड़ी भी कहा जाता है। मालगाड़ी कोच के जरिए देश के हर कोने तक व्यापार संभव होता है। क्या आपने कभी सोचा है कि मालगाड़ी में कितने कोच होते हैं? आइए जानें, एक मालगाड़ी में कितने कोच होते हैं?
यह भी देखें- Most Delayed Train in India: सबसे ज्यादा डिले होने का रिकॉर्ड बना चुकी है यह ट्रेन, नाम सुनकर पकड़ लेंगे माथा
भारत में रेलवे लाइन्स की लंबाई 1,26,366 किलोमीटर है। भारत में ट्रेन की सुविधा के जरिए रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि रेलवे का भारतीय अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है। इसी तरह मालगाड़ियां व्यापार के विस्तार में मदद कर रही हैं। यात्री ट्रेंड में तीन तरह के कोच होते हैं। पैसेंजर ट्रेनों से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों तक सभी में कोच की संख्या अधिकतम 24 होती है। वहीं, कुछ ट्रेन्स में इनकी संख्या 16 से 20 तक होती है।
मालगाड़ी में सामान्य यात्री ट्रेन के मुकाबले कोच की संख्या ज्यादा होती है। एक मालगाड़ी में 58 से 60 तक डिब्बे होते हैं। वहीं, कुछ मालगाड़ियों में तो कोच की संख्या 48 से 55 तक होती है। दरअसल, मालगाड़ी के जरिए व्यापार होता है। यही कारण है कि इनमें डिब्बों को संख्या ज्यादा होती है।
हर मालगाड़ी यात्री प्लेटफॉर्म पर नहीं रुकती। यह कुछ गिने-चुने स्टेशन्स पर ही रुकती है। इन्हीं जगहों से इनकी लोडिंग-अनलोडिंग होती है। वहीं, सामान्य यात्री ट्रेन में कोच की संख्या 24 से ज्यादा नहीं रखी जा सकती। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि प्लेटफॉर्म की लंबाई 24 से ज्यादा डिब्बों को बोझ नहीं सह सकती है। अगर इससे लंबी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती है, तो वह प्लेटफॉर्म से बाहर चली जाती है।
यह विडियो भी देखें
यह भी देखें- Budget 2025: बजट में रेलवे को लेकर हुआ बड़ा फैसला, जानें 5 खास बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:pexels
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।