देश में यात्रियों को ट्रेन से सफर करने में हो रही परेशानियों को सुधारने के लिए बजट में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। स्पीच में भले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुंह से आपने रेलवे पर जिक्र करते हुए न सुना हो। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए कुछ नहीं किया है। रेलवे को लेकर इस साल 2.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। आने वाले 2 से 3 सालों में रेलवे कई नई ट्रेनों की शुरुआत करने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बजट में रेलवे के लिए की गई सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
इस साल के बजट में रेलवे को कई नए ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। जिसमें बताया जा रहा है कि आने वाले 3 सालों में देश को 200 नई वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है। इसके साथ ही, 100 अमृत भारत ट्रेन और 50 नमो भारत रैपिड रेल लाने की बात कही जा रही है। इन ट्रेनों के अलावा आम यात्रियों के लिए भी ट्रेनें लाई जाने की बात की जा रही है। इसमें 17,500 जनरल नॉन-एसी कोच जोड़ने की बात कही गई है। दरअसल, जनरल और स्लीपर कोच जैसे डिब्बों में भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है। क्योंकि, इस समय हाल ऐसे हैं कि अब त्योहार नहीं भी होते, तो भी ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। स्लीपर और जनरल डिब्बों में चढ़ना भी मुश्किल हो जाता है।
Key Announcements!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 1, 2025
The #UnionBudget2025 has made significant announcements to enhance Rail Infra and passenger experience.#Budget2025 #ViksitBharatBudget2025 pic.twitter.com/NdCWmxkGPJ
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन कैसे है सबसे अलग, जानें रूट से लेकर टिकट प्राइस तक सभी जानकारी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc,
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।