हर व्यक्ति का स्वभाव अलग होता है। कुछ लोग बहिर्मुखी होते हैं यानी उन्हें लोगों से मिलना, बोलना अच्छा लगता है। वह कहीं भी घुल-मिल जाते हैं और आसानी से लोगों को दोस्त बना लेते हैं। वहीं, कुछ लोगों का व्यवहार इससे बिलकुल उलटा होता है। ऐसे लोगों को इंट्रोवर्ट या अंतर्मुखी कहा जाता है। उन्हें लोगों से ज्यादा बातचीत करने में संकोच होता है। ऑफिस में अक्सर ऐसे लोगों को कमजोर समझा जाता है। लोगों को लगता है कि अंतर्मुखी होना विकास की राह में बाधक है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इंट्रोवर्ट व्यक्ति भी चाहें तो अपने इस स्वभाव को अपनी खूबी बना सकते हैं। अब आप ये सोच रही होंगी आखिर यह कैसे संभव है, तो चलिए आर्टेमिस अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान के प्रमुख मनोचिकित्सक व प्रमुख सलाहकार डॉ. राहुल चंडोक से इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
इंट्रोवर्ट में होते हैं ऑब्जर्वेशन स्किल्स
अंतर्मुखी व्यक्ति की ऑब्जर्वेशन स्किल्स अच्छी होती हैं। ऐसे लोग अन्य की तुलना में ज्यादा बारीकी से काम करते हैं और उन बातों को भी समझते हैं, जिनकी अक्सर अन्य लोग अनदेखी कर देते हैं। अपनी इस खूबी का लाभ उठाकर ऑफिस में अपनी महत्ता को साबित कर सकते हैं।
इंट्रोवर्ट में होती है सहानुभूति की भावना
अंतर्मुखी व्यक्ति बोलते कम और सुनते ज्यादा हैं। ऐसे में उनके पास लोगों को समझने का ज्यादा अवसर होता है। वे लोगों की भावनाओं को समझकर काम करते हैं। यही उन्हें अन्य लोगों से अलग बनाता है।
नेतृत्व का गुण भी होता है जबरदस्त
अंतर्मुखी व्यक्ति में एक अच्छा लीडर बनने की संभावना होती है। ऐसे लोग सामने वालों की बातों को ध्यान से सुनकर उनकी समस्याओं का समाधान करने में विश्वास करते हैं। उनमें अपने अहंकार को नियंत्रण में रखने और सोच-विचारकर कदम बढ़ाने की समझ ज्यादा होती है।
इसे भी पढ़ें-तस्वीर में सबसे पहले क्या दिख रहा है इससे पता चल सकती है आपकी पर्सनैलिटी
विचारवान होते हैं इंट्रोवर्ट लोग
अंतर्मुखी व्यक्ति जब भी बोलते हैं, सोच-समझकर ही बोलते हैं। इसी कारण से उनकी बातों का प्रभाव ज्यादा व्यापक होता है। अगर ऐसे व्यक्ति अपनी इस विशेषता को निखारें तो पूरे ऑफिस में सम्मान के पात्र बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Personality Traits: चलने के तरीके से खुल सकता है आपके व्यक्तित्व का राज
इंट्रोवर्ट में अनुभव भी होता है कमाल का
समझ और अनुभव के साथ यदि अंतर्मुखी व्यक्ति अपने विचारों को ईमानदारी के साथ साझा करें, तो अपना सम्मान बढ़ा सकते हैं। ऐसे लोग स्वयं अपनी प्रेरणा होते हैं और अपने कार्यों से ऑफिस में अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-सिग्नेचर का तरीका खोल सकता है आपकी पर्सनैलिटी का राज, जानें कैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों