रगड़-रगड़ कर निकल गया है दम, पर नहीं जा रहा टॉयलेट सीट का पीलेपन... इस्तेमाल करने से 10 मिनट पहले डाल दें इन 3 चीजों घोल

टॉयलेट सीट पर जमे पीलेपन के दाग इतने जिद्दी होते हैं, कि निकलने का नाम ही नहीं लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप अगर हफ्ते में दो से तीन बार नीचे बताए गए घोल का प्रयोग करती है, तो कमोड की सीट को न केवल चमका सकती हैं बल्कि केमिकल से होने वाले नुकसान से भी बचा सकती हैं।
How to make a yellow toilet white again

सुबह के समय घर का हर एक सदस्य बाथरूम का इस्तेमाल करता है। रोजाना यूज होने वाली इस जगह को अगर हफ्ते में दो बार साफ न किया जाए, तो इस पर जिद्दी दाग जमा होने के साथ ही बदबू की भी दिक्कत होती है। हालांकि भागदौड़ भरी लाइफ में जो इस समस्या के लिए आसान रास्ता खोजते हैं। इसके लिए अमूमन लोग बाजार से केमिकल क्लीनर खरीद लेते हैं। कहने को क्लीनर से फटाफट सीट साफ हो जाती है। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल लंबे समय से कर रहे होते हैं, तो यह कमोड की असली चमक को गायब कर देता है। हालांकि कुछ लोग केमिकल क्लीनर के बजाय घरेलू तरीके या नुस्खे अपनाते हैं। अब ऐसे में अगर सही तरीका न पता हो, तो रगड़ते-रगड़ते हाथ का दम निकल जाता है। क्या आपकी टॉयलेट सीट पर जिद्दी पीलापन जम गया है, जिसे साफ करते-करते न केवल हाथ बल्कि आपकी कमर दुख गई है। इसके बाद भी नतीजा आपके हिसाब का नहीं मिला। सीट पर मौजूद पीलापन न सिर्फ देखने में ही खराब लगता है बल्कि बैक्टीरिया और गंदगी का घर भी बन जाता है। अक्सर हम सोचते हैं कि यह पीलापन पानी के खारेपन या पुरानी सीट के कारण है, जिसे हटाना लगभग नामुमकिन है।

इस लेख में आज हम आपको तीन ऐसी चीजों के घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे डालने के बाद सीट पर जमा पीलापन खत्म हो सकता है।

सीट साफ करने के लिए जरूरी सामान

How do I get my yellow toilet seat white again

टॉयलेट सीट को साफ करने का तरीका

Why is my toilet seat turning yellow

  • सबसे पहले एक छोटे बाउल में 2 बड़े चम्मच टाटरी और 2 बड़े चम्मच सिट्रिक एसिड लें। अब इसमें धीरे-धीरे गर्म पानी डालते हुए अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब तैयार घोल को टॉयलेट सीट के पीले धब्बों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • अब एल्युमिनियम फॉयल का एक छोटा टुकड़ा लें। इसे थोड़ा सा मोड़कर या बॉल जैसा बना लें। इस एल्युमिनियम फॉयल की बॉल का इस्तेमाल हल्के हाथ से पीले धब्बों पर रगड़ें।
  • घोल लगाने और हल्का रगड़ने के बाद, इसे 5 से 10 मिनट के लिए टॉयलेट सीट पर लगा रहने दें। अगर पीलापन बहुत जिद्दी है, तो आप इसे 15-20 मिनट तक भी छोड़ सकते हैं।
  • तय समय के बाद, हल्के गर्म पानी को सीट पर डालते हुए ब्रश या टॉयलेट ब्रश की मदद से सीट को अच्छी तरह से रगड़कर साफ करें।
  • आखिर में टॉयलेट को फ्लश करें या साफ पानी से अच्छी तरह धो लें।

इसे भी पढ़ें-टॉयलेट सीट का पीलापन हो गया है जिद्दी? बिना रगड़े और घिसे इन 2 चीजों का घोल करेगा क्लीन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP