टॉयलेट सीट की सफाई रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि, गंदी टॉयलेट सीट हजारों और लाखों बैक्टीरिया का घर हो सकती है। जिसकी वजह से घर के लोगों के बीमार होने का रिस्क बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, अगर कोई मेहमान आ जाए तो गंदी और पीली टॉयलेट सीट शर्मिंदगी की वजह भी बन जाती है। टॉयलेट सीट की सफाई के लिए ऐसे तो कई क्लीनर बाजार में मिलते हैं। लेकिन, यह केमिकल्स से भरपूर होते हैं जिन्हें इस्तेमाल करने में परेशानी होती है।
अगर आप भी टॉयलेट सीट का पीलापन हटाने के लिए कोई सस्ता, किफायती और नेचुरल तरीका खोज रही हैं, तो आप सही जगह पर हैं। दरसअल, यहां हम टॉयलेट सीट का पीलापन हटाने का ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसमें बिना रगड़े और घिसे आप सस्ते में क्लीनिंग कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि टॉयलेट सीट की सफाई और उसका पीलापन हटाने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी।
टॉयलेट का जिद्दी पीलापन साफ करने में कच्चे आम के छिलके और कोल्डड्रिंक आपकी मदद कर सकती है। बाजार से आप 2 से 4 कच्चे आम और एक 200ml की ब्लैक कोल्ड ड्रिंक ले आएं। यह सामान आपको आसानी से मिल जाएगा।
टॉयलेट सीट की सफाई करने वाला क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे आम के मोटे-मोटे छिलके काट लें और इन्हें धूप में सूखने के लिए रख दें। अगर आप धूप में छिलके सूखने नहीं रख सकती हैं, तो इन्हें माइक्रोवेव में भी हल्के टेंपरेचर पर सूखा सकती हैं। जब कच्चे आम के छिलके सूख जाएं तो उन्हें मिक्सी में डालकर पीस लें और पाउडर तैयार कर लें।
इसे भी पढ़ें: ना लगाना होगा टॉयलेट सीट को हाथ ना घिसने की टेंशन, इस 1 शानदार ट्रिक से चमक जाएगा कमोड का हर कोना
यह विडियो भी देखें
अब कच्चे आम के छिलकों के पाउडर में 200ml कोल्ड ड्रिंक मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर दें। ध्यान रहे कि टॉयलेट सीट की सफाई वाला यह क्लीनर ज्यादा गाढ़ा या पतला नहीं होना चाहिए, इसे मीडियम थिकनेस वाला ही रखें। जब क्लीनर बनकर तैयार हो जाए तो इसे अच्छी तरह से टॉयलेट सीट पर छिड़क दें और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
समय पूरा होने के बाद टॉयलेट सफाई वाला ब्रश लें और थोड़ा घिस लें। इसके बाद पानी से सफाई कर दें। कच्चे आम और कोल्ड ड्रिंक का यह मिक्सचर गंदा और पीला टॉयलेट सीट साफ करने में मदद कर सकता है।
टॉयलेट सीट के जिद्दी पीले दागों को साफ करने में कच्चे आम के छिलके, विनेगर और टाटरी का मिक्सचर भी आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, इन तीनों ही चीजों में नेचुरल एसिडिक तत्व होते हैं जो गंदगी और दाग को धीरे-धीरे ढीला करते हैं। इसके लिए सबसे पहले कच्चे आम के छिलके सूखा लें और उनका पाउडर बना लें। कच्चे आम के छिलकों के पाउडर में 2 से 3 चम्मच विनेगर और 2 चम्मच टाटरी का पाउडर मिला लें।
मिक्सचर में एक कप पानी मिलाएं और फिर इसे टॉयलेट सीट के पीले दागों पर ब्रश की मदद से लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। ब्रश से हल्का रगड़ें और फिर पानी से सफाई कर दें। ]
इसे भी पढ़ें: टॉयलेट सीट की सफाई करने में सिकोड़ती हैं नाक-मुंह! बिना ब्रश लगाए डालें यह घोल...बदबू भी हो जाएगी दूर
बेकिंग सोडा जिद्दी दागों को साफ करने में मदद करता है। तो वहीं, कच्चे आम के छिलके और नींबू का रस भी दाग और गंदगी को तोड़ने में मदद करते हैं। ऐसे में इन तीनों चीजों का भी टॉयलेट की सफाई में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कच्चे आम के सूखे छिलकों का 2 चम्मच पाउडर, 2 चम्मच बेकिंग सोडा और एक नींबू का रस निचोड़कर मिक्सचर बना लें। अब इस मिक्सचर में थोड़ा पानी डालें और इसे लिक्विड फोर्म में तैयार कर लें। इस लिक्विड क्लीनर का टॉयलेट सीट की सफाई में इस्तेमाल करें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।