बागवानी का शौक रखने वाले लोग अक्सर अपने पौधों को हरा-भरा रखने के लिए विभिन्न प्रकार के डीआईवाई का इस्तेमाल करते हैं। कई बार तो लोग खाद और कीटनाशक खरीदने के बजाय घर पर ही बनाना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने बगीचे के लिए ऐसे ही हैक्स अपनाती है, तो बता दे कि खाद के रूप में आप चावल धुलने के बाद बचे हुए पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह ना केवल फर्टिलाइजर बल्कि एक साथ कई समस्याओं को खत्म करने का काम करता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि पौधों के लिए चावल का पानी किस प्रकार फायदेमंद है।
चावल का पानी पौधों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इस पानी में पौधों की वृद्धि को बढ़ावा देने वाले गुणों से लेकर माइक्रोबायोटा को बढ़ाने वाले पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पौधों को स्वस्थ रखने के साथ फूलों को बढ़ाने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें-दुनिया भर में लोग फॉलो करते हैं ये गार्डनिंग हैक्स, आप भी जानें
हम सभी पौधों को हेल्दी रखने के लिए मार्केट में मिलने वाले पोषक तत्व, पेस्टिसाइड और फर्टिलाइजर खरीद कर लाते हैं। लेकिन आप चाहें, तो घर में मौजूद सामग्रियों का इस्तेमाल फर्टिलाइजर के रूप में यूज कर सकती हैं। हम सभी अक्सर चावल धुलने के बाद उसके पानी को बेकार समझ कर फेंक देते हैं,तो बता दें कि आप इसे गमले में डाल तमाम फायदे पा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
पौधों में खाद या किसी अन्य पोषक तत्व को डालते समय उसे इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना बेहद ही जरूरी है। अगर आप गलत तरीके से इसका उपयोग करती हैं, तो पौधे हेल्दी होने के बजाय सड़ भी सकते हैं।
बदलते मौसम के दौरान आप पौधों में हर 1-2 हफ्ते में एक बार चावल का पानी डालें। अगर मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी है, तो चावल पानी का दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं गमले में उपजाऊ मिट्टी हैं, दो हफ्ते में एक बार ही इस पानी का उपयोग करें।
उर्वरक के रूप में-उर्वरक के रूप में आप चावल का पानी इस्तेमाल कर सकती हैं। धुले हुए चावल के पानी में नाइट्रोजन, पोटेशियम, माइक्रो मिनरल, अमीनो एसिड और विटामिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो विकास को बढ़ावा दे सकते हैं। पौधों में चावल का पानी आप डायरेक्ट गमले में डालने के बजाय प्लांट पर स्प्रे बोतल की मदद से छिड़क सकती हैं।
बूस्टर के रूप में करें इस्तेमाल- पौधों पर चावल का पानी आप फूल की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कर सकती हैं। पानी में घुले पोषक तत्व फूल खिलने में मदद करते हैं।
पेस्टिसाइड- बाजार से कीटनाशक खरीदने के बजाय आप चावल पानी को कीटनाशक के उपयोग कर सकती हैं। आप पानी को बिना सोचे समझें पेस्टिसाइड के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि चावल के पानी में कार्बनिक अम्ल और फिनोल का उत्पादन होता है, जो कीटनाशक के रूप में काम करता है।
सभी पौधों के उर्वरक की तरह बहुत अधिक चावल का पानी डालना हानिकारक हो सकता है। चावल के पानी से हानिकारक बैक्टीरिया या फफूंद लग सकती है, मिट्टी सख्त हो सकती है और संभावित कीट संक्रमण हो सकता है । इसे रोकने के लिए, अपने पौधों पर महीने में एक बार से ज्यादा चावल के पानी का इस्तेमाल न करें।
इसे भी पढ़ें-Marigold Flower Care: पौधे में रोजाना डालें ये एक चीज, गेंदे के फूलों से भर जाएगी बगिया
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।