सर्दियों के कपड़ों को ट्रॉली में लंबे समय तक रखे रहने से अक्सर इसमें से बदबू आने लगती है। अक्सर मार्च के महीने से सारे विंटर वियर कपड़े किसी ट्रॉली या बक्से में बंद करके अगले सीजन के लिए संभाल कर रख दिए जाते हैं। फिर इसके बाद, यह ट्रॉली दीवाली की साफ-सफाई या उसके बाद ही खुलती है। ऐसे में, 7-8 महीने एक ही जगह वुलन कपड़े बंद रहने से स्मेल पैदा कर देते हैं, जिसे खोलते ही अजीब सी बदबू आती है।
सर्दियों के कपड़े महीनों बाद निकालते ही उनसे एक गंदी स्मेल आती है। इस बदबू का मुख्य कारण नमी और बैक्टीरिया का पनपना होता है। अगर आपने भी अपनी लंबे समय से बंद ट्रॉली को अभी-अभी खोला है और उसमें से अजीब सी बदबू आ रही है, तो चलिए हम आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं, जिससे आप इन कपड़ों की बदबू को दूर कर सकते हैं और उन्हें बिल्कुल फ्रेश बना सकते हैं। इस आर्टिकल में कुछ तरीके बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने विंटर वियर को घरेलू तरीके से खुशबूदार बना सकते हैं।
ट्रॉली में काफी समय से बंद कपड़ों में नमी हो जाती है, जिसके कारण इसमें से गंदी स्मेल आने लगती है। ऐसे में, सबसे पहला काम होता है कपड़ों से नमी को दूर करना। इसके लिए ट्रॉली से सारे कपड़ों को निकालकर उसे धूप में सुखाने से बेहतर कोई दूसरा उपाय नहीं है। क्योंकि धूप की रोशनी से ही इसकी नमी को दूर की जा सकती है। नमी खत्म होते ही कपड़ों में से स्मेल आने भी बंद हो जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- सफाई के बाद भी बाथरूम की गंदी बदबू ने मुश्किल कर दिया है घर में रहना? आजमाएं लौंग से जुड़े ये Easy Hacks
सर्दियों के कपड़ों को फ्रेश और खूशबूदार बनाने के लिए आपको इसे फैब्रिक फ्रेशनर में धोना जरूरी है। इसके आप गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को लेकर 2 लीटर पानी में डाल दें। इस तरह पानी को 2-3 घंटों तक ऐसे ही छोड़ दें। फिर सारी पत्तियों को निकाल कर बाहर कर लें और पानी में फेब्रिक सॉफ्टनर डालकर अब सारे कपड़ों को इसमें डालकर अच्छी तरह धो दें। इससे कपड़े साफ होने के साथ-साथ खूशबूदार भी हो सकते हैं। अगर आपके पास फेब्रिक सॉफ्टनर नहीं है, तो आप शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मानसून में आपके Trolley Bag से भी आ रही है गंदी स्मेल? इन 3 आसान तरीकों से करें फटाफट रिमूव
नींबू के छिलके और कपूर को पानी में डाल कर इसे ऐसे ही 2 से 3 घंटों के लिए छोड़ दें। इसके पाद इस पानी को छान कर अलग कर लें। फिर पानी में आप सर्दियों के कपड़ों को पानी में भिगो सकते हैं। यह बदबूदार कपड़ों को खूशबूदार बनाने में आपकी मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- बक्से में बंद गद्दे और कंबल से आने लगी है तेज बदबू, तो सर्दी आने से पहले इन तरीकों से करें दूर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।