herzindagi
image

Window AC की जाली पर जमा होने वाली धूल से हो गई हैं परेशान? अपनाएं ये आसान ट्रिक्स और रखें हमेशा क्लीन

Window AC Cleaning Hacks: गर्मी में चलने वाली हवा के कारण घर ही नहीं बल्कि विंडो एसी के बाहर और अंदर दोनों जगह पर धूल जमा हो जाती है। अब ऐसे में अगर इसे तुरंत साफ न किया जाए, तो कुछ दिन में मोटी धूल की लेयर जम जाती है। यहां जानिए इस समस्या से बचने के आसान तरीके
Editorial
Updated:- 2025-05-16, 15:42 IST

How to Prevent Dust From Window Air Conditioner: वर्तमान में पड़ने वाली भीषण गर्मी के बीच एसी हर घर की जरूरत बन गया है। अब ऐसे में लोग गर्मी शुरू होने से पहले एक बार सर्विसिंग कराते हैं ताकि ठंडी हवा मिलें। लेकिन अगर आपने अपने घर में विंडो एसी लगवा रखा है, तो इसे खास देखभाल की जरूरत होती है। इसके पीछे का कारण यह है कि इस एसी का आधा हिस्सा अंदर और बाहर होता है, जिसके कारण जाली यानी फिल्टर ग्रिल पर धूल जमा हो जाती है। अब ऐसे में अगर इन्हें तुरंत साफ न किया जाए, तो इस पर एक मोटी लेयर जमा हो जाती है, जो न केवल दिखने में खराब लगता है बल्कि AC की परफॉर्मेंस दोनों पर असर डालती है। इस परेशानी से बचने के लिए महिलाएं हफ्ते में या रोजाना इसकी सफाई करती है। अगर आप रोज जाली पर रोजाना जमा होने वाली धूल को साफ कर-कर के परेशान हो गई हैं, तो इस लेख में आज हम आपको आसान और असरदार घरेलू टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने AC की जाली को बिना किसी खर्च और मेहनत के साफ रख सकते हैं।

Window AC की जाली पर जमा धूल को कैसे साफ करें?

हफ्ते में एक बार जरूर करें सफाई

How to clean window ac

अगर किसी चीज की सफाई समय-समय पर न किया जाए, तो कुछ दिनों बाद धूल की एक मोटी परत नजर आती है। ऐसे में रोजाना इस्तेमाल वाली विंडो एसी पर जमा होने वाली धूल की लेयर से बचाने के लिए हफ्ते में एक बार जरूर पोछे। जाली के ऊपर जमी धूल को साफ करने के लिए हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर या सूती कपड़े बहुत असरदार होता है। इससे बिना जाली को निकाले ही सफाई हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- क्या आप भी चलाती हैं 24 घंटे AC तो बढ़ सकता है ब्लास्ट होने का खतरा, जरूर बरतें ये सावधानियां

पॉलीथीन या कार्डबोर्ड से करें कवर

विंडो एसी हमेशा खिड़की पर लगाई जाती है, जिसके कारण इसका आधा हिस्सा बाहर और अंदर होता है। अब ऐसे में आप कितनी भी सफाई कर लें धूप को आने से नहीं रोक सकती हैं। लेकिन पॉलीथीन या कार्डबोर्ड से इसे कवर करके इसे ज्यादा गंदा होने से बचा सकती हैं। साथ ही बाहरी यूनिट को साफ रखकर अंदर वाले हिस्से को धूल से बचा सकती हैं। ध्यान रखें कि एसी को कवर करते समय थोड़ी ऊंचाई बनाए रखें ताकि वेंटिलेशन में दिक्कत न हो।

बनाएं होममेड स्प्रे

how to clean window ac without any problem

एसी को साफ करने के लिए आप घर पर होममेड स्प्रे बना सकती हैं। इसके लिए एक बोतल में आधा गिलास पानी, साबुन और फ्रेंग्नेस के लिए पुदीना या नींबू के रस को मिलाकर स्प्रे तैयार करें। अब इसे अच्छे से मिक्स करके सफाई करते समय जाली पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें- पहली बार लगवाने जा रही हैं AC? पहले जान लीजिए ये बातें...वरना हो सकता है हजारों रुपयों का घाटा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।