What is the 3 minute rule for air conditioners: उत्तर भारत में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। घर के बाहर दोपहर के समय भीषण गर्मी और लू का सितम छाया हुआ है। घर के अंदर भी गर्मी जान ले रही है। पंखे और कूलर से भी घर में गर्मी से राहत नहीं मिल पाती। ऐसे में बहुत से लोग एयर कंडीशनर लगवाने के बारे में सोचते हैं। हर किसी को एसी लगवाने की सही जानकारी नहीं होती। ऐसे में लोग पहली बार एसी लगवाते हुए, कई तरह की गलतियां कर देते हैं।
एसी सिर्फ ब्रांड या टन देखकर ही नहीं खरीदना चाहिए। अगर आप पहली बार एसी लगवाते हुए, कुछ बातों का ख्याल नहीं रखते हैं, तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। अगर इस गर्मी से बचने के लिए आप भी पहली बार एसी लगवाने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए। आइए जानें, पहली बार एसी लगवाते हुए, किन बातों का ख्याल रखें?
यह भी देखें-Split या विंडो AC...कौन-सा है आपके घर के लिए बेहतर? खरीदने से पहले जान लें किसमें कम आता है बिजली का बिल
किस टन का एसी खरीदें?
कमरे के साइज के हिसाब से आपको एसी के टन का चुनाव करना चाहिए। अगर आप बड़े कमरे में कम टन वाला एसी लगवाते हैं, तो आपको कूलिंग की बहुत दिक्कत होगी। 100 से 120 स्क्वायर फीट वाले कमरे में आपको 1 टन तक का एसी लगवाना चाहिए। इसी तरह से जितना बड़ा कमरा हो, उतना ही ज्यादा टन का एसी लगवाएं।
सही वायरिंग और MCB है जरूरी
एसी बहुत ही ज्यादा पावर लेने वाला उपकरण है। ऐसे में इसे घर में लगवाते हुए, साथ में सही वायरिंग और एमसीबी लगवाना भी जरूरी है। अगर आप पुरानी और कमजोर पावर वाली तारों से एसी चलाते हैं, तो वह गरम होकर शॉर्ट सर्किट या आग लगने का कारण बन सकती है। हमेशा क्वालिफाइड इलेक्ट्रिशियन से वायरिंग चेक करवाएं और अच्छी रेटिंग वाला एमसीबी लगवाएं।
इनवर्टर या नॉन-इनवर्टर AC
इनवर्टर AC बिजली बचाते हैं। इनके इस्तेमाल से बिजली की खपत भी कम होती है। हालांकि, इनवर्टर AC काफी महंगे होते हैं। वहीं, नॉन-इनवर्टर AC काफी सस्ते होते हैं, लेकिन इनसे बिजली बिल बढ़ जाता है। ऐसे में अपनी जेब के हिसाब से तय करें कि आपको इनवर्टर या नॉन-इनवर्टर कौन-सा एसी लेना है।
वेंटिलेशन और इंस्टॉलेशन की जगह
AC की आउटडोर यूनिट हमेशा एसी जगह पर लगवानी चाहिए, जहां हवा अच्छे से पास हो सके। इसे बंद जगह या दीवार के पास लगाने से ओवरहीटिंग हो सकती है। इससे एसी खराब हो सकता है और धमाका भी कर सकता है। वहीं, इंडोर यूनिट को भी ऊंचाई और सही झुकाव पर सेट करवाएं। तभी कमरा सही से ठंडा होगा। एसी लेते हुए, उसकी सर्विस और वारंटी की जांच भी जरूर कर लें। ब्रॉन्डेड एसी में 10 साल तक की कंप्रेसर वारंटी मिल सकती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों