Air Conditioner Maintenance Tips: एसी बंद करने से पहले सर्विस कराना चाहिए या नहीं? क्या है फायदेमंद

बरसात का मौसम आते ही अधिकतर लोग एसी बंद रखते हैं। इसकी जगह पंखे या कूलर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि मानसून में उमस को देखते हुए लोग दोबारा से एसी चलाना शुरु कर देते हैं। लेकिन जैसे-जैसे थोड़ी ठंडक वाला मौसम शुरू होता है। लोग एसी पैक या स्विच निकालकर पॉलीथीन से ढककर रख देते हैं। इस दौरान जो सवाल अक्सर मन में बना रहता है वह है कि एसी बंद करने से पहले सर्विस कराना चाहिए या नहीं। नीचे जानें-
When should I do AC service
When should I do AC service

गर्मी शुरू होते ही हम सभी न केवल कूलर बल्कि एसी की सर्विस करा कर उसे ओपन कर लेते हैं। इसके बाद तब तक एसी चलाते हैं जब तक ठंडा मौसम शुरु नहीं हो जाता है। हालांकि मानसून आते ही लोग इसका इस्तेमाल काफी कम कर देते हैं क्योंकि कूलर और नॉर्मल पंखे से काम चल जाता हैं। पर जब बरसात में तेज उमस या गर्मी महसूस होती है, तो हम दोबारा से एसी ऑन कर लेते हैं। लेकिन गर्मी का मौसम खत्म होने पर लोग अक्सर एसी बंद करके रख देते हैं और अगले साल गर्मी आने पर ही उसे फिर से चालू करते हैं। ऐसे में एक सवाल जो हर किसी के मन में आता है वह यह है कि एसी को बंद करने से पहले उसकी सर्विस करवानी चाहिए या नहीं?

ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार लोग सोचते हैं कि एसी की सर्विस कराकर रखने से अगले सीजन में इसे सही कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए इस लेख में जानिए कि एसी की सर्विस पैक करने से पहले कराना सही या फिर अगले सीजन अन-पैक कराने के बाद सर्विस कराना।

एसी की सर्विस कब करवाना सही?

AC service tips

एसी को अगर आप पैक करके रखने जा रही है, तो कोशिश करें कि इसे साफ करके रखें। अगर आप एसी को जस का तस पैक करके रख देते हैं, तो न केवल पुरानी गंदगी बल्कि पैक करने के बाद उसमें इकट्ठा होने वाली गंदगी खराब होने का कारण बनता है।

हालांकि तकनीकी रूप से देखा जाए तो दोनों ही तरीकों के अपने फायदे हैं। अगर आप एसी की सर्विस गर्मी खत्म होने के बाद करवाते हैं तो इससे एसी की गंदगी साफ हो जाती है। वहीं अगर आप उसे चालू करने से पहले सर्विस कराते हैं तो आप यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि उसे इस सीजन में सही कराने की जरूरत नहीं है। नीचे जानिए एसी को बंद करने से पहले सर्विस करवाने के क्या-क्या है फायदा-

कंडेंसर कॉइल की सफाई

जब एसी चलता है तो बाहरी यूनिट यानी कंडेंसर कॉइल में धूल, मिट्टी और प्रदूषण जमा हो जाते हैं। अगर इसे साफ किए बिना ही बंद कर दिया जाए तो यह गंदगी जम जाती है और अगली बार जब एसी की सर्विस कराने में ज्यादा मेहनत और पैसा खर्च करने की जरूरत पड़ेगी। सर्विस कराने से यह कॉइल साफ हो जाती है, जिससे एसी की कूलिंग क्षमता बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें-AC कम इस्तेमाल के बावजूद बढ़ रहा है बिजली बिल? इस छोटे से सेंसर की खराबी हो सकती है वजह, जानिए सॉल्यूशन

फंगस और बैक्टीरिया का बचाव

एसी के अंदरूनी हिस्से में खासकर इवैपोरेटर कॉइल में नमी बनी रहती है। अगर एसी को बिना साफ किए बंद कर दिया जाए तो इस नमी में फंगस,फफूंदी और बैक्टीरिया पनप सकते हैं। ये न सिर्फ बदबू पैदा करते हैं बल्कि अगले सीजन में सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं। सर्विस कराने से ये सारी गंदगी साफ हो जाती है।

खराबी से बचाव

air conditioner maintenance tips

सर्विस के दौरान तकनीशियन एसी के सभी हिस्सों जैसे गैस का लेवल, कॉइल और पाइपों की जांच करते हैं। अगर कोई छोटी-मोटी खराबी या लीकेज हो तो उसे समय रहते ठीक किया जा सकता है। इससे अगले सीजन में एसी को चालू करने पर कोई बड़ी समस्या नहीं आती।

बिजली की बचत

अगर एयर कंडीशनर एसी की समय से सफाई या सर्विस करा दी जाए तो न केवल यह ठंडी हवा देता है बल्कि बिजली की बचत भी करता है। वहीं जब एसी में धूल जमी होती है तो उसे कमरे को ठंडा करने के लिए ज्यादा बिजली खर्च करनी पड़ती है। अगर आप बंद करने से पहले सर्विस करा लेते हैं तो अगले सीजन में आपका एसी तुरंत और कम बिजली में ठंडा करेगा।

इसे भी पढ़ें-बारिश में ऑन करें AC का यह मोड, उमस होगी गायब और बिजली का बिल भी हो जाएगा आधा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP