Automatic Garbage Bin: ऑटोमेटिक गार्बेज बिन के ऐसे इस्तेमाल से मिलेगा कूड़े की डंपिंग से छुटकारा

Automatic Garbage Bin: ऐसा कूड़ेदान होता है, जो ऑटोमेटिक कूड़े को इकट्ठा करता है। यह कूड़े की डंपिंग को कम करने और स्वच्छता बनाए रखने में मददगार भी साबित होता है।

Garbage Dumping Automatic Dustbins

Automatic Garbage Bin: ऑटोमेटिक गार्बेज बिन एक ऐसा कूड़ेदान होते है, जो ऑटोमेटिक कूड़े को इकट्ठा करता है। यह कूड़े की डंपिंग को कम करने और स्वच्छता बनाए रखने में मददगार भी साबित होता है। ऑटोमेटिक गार्बेज बिन कई प्रकार के होते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर में ये खासियत पाई जाती हैं:

how can we stop garbage dumping while using automatic dustbin

  1. खास किस्म का सेंसर जो कूड़े के आकार का पता लगा लेता है।
  2. एक मोटर फिट होता है, जो कूड़े को इकट्ठा करता है। फिर इसे एक कंटेनर में ले जाता है।
  3. इसमें एक ढक्कन भी लगा होता है, जो कूड़े को कंटेनर में जाने के लिए ऑटोमेटिक खुल जाता है।
  4. आखिर में ऑटोमेटिक कूड़ा डस्टबिन में स्टोर हो जाता है, जिससे आपका काम आधा आसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: घर के डस्टबिन से आ रही है गंध तो उसे ऐसे करें दूर, आजमाएं ये उपाय

ऑटोमेटिक गार्बेज बिन का इस्तेमाल इन जगहों पर किया जा सकता है:

घरों में ऑटोमेटिक गार्बेज बिन का इस्तेमाल:

ऑटोमेटिक गार्बेज बिन घरों में कूड़े को व्यवस्थित और स्वच्छ रखने में मदद कर सकते हैं। ये खास तौर पर ऐसे परिवारों के लिए बेहतर साबित होते हैं, जहां छोटे बच्चे या पालतू जानवर रहते हैं। क्योंकि ऑटोमेटिक गार्बेज बिन के पास जब आप कूड़ा लेकर खड़े होते हैं, तभी डस्टबिन सेंसर से काम करता है और कूड़ा इकट्ठा कर लेता है।

वर्कप्लेस पर ऑटोमेटिक गार्बेज बिन का इस्तेमाल:

ऑटोमेटिक गार्बेज बिन ऑफिस में कूड़े को साफ और व्यवस्थित रखने में भी काफी मदद कर सकते हैं। ये खास तौर से बड़े कारखानों या ऐसे ऑफिसों के लिए उपयोगी होते हैं, जहां बड़ी मात्रा में कूड़े का उत्पादन होता है। इसके लिए ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं पड़ती। ऑटोमेटिक गार्बेज बिन कई लोगों का काम आसान कर देता है।

we stop garbage dumping while using automatic dustbin

सार्वजनिक स्थानों पर ऑटोमेटिक गार्बेज बिन का इस्तेमाल:

ऑटोमेटिक गार्बेज बिन सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता को सुधारने में मदद कर सकते हैं। इन्हें पार्कों, चौराहों और अन्य जगहों के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग आते जाते हैं।

ऑटोमेटिक गार्बेज बिन के कई लाभ हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • ऑटोमेटिक गार्बेज बिन कूड़े को ऑटोमेटिक इकट्ठा करते हैं, जिससे कूड़े की डंपिंग कम हो जाती है। इससे पर्यावरण पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है।
  • ऑटोमेटिक गार्बेज बिन कूड़े को ऑटोमेटिक कंटेनर में ले जाते हैं, जिससे कूड़ेदान भी साफ और व्यवस्थित रहते हैं। इससे स्वच्छता में काफी सुधार होता है।
  • ऑटोमेटिक गार्बेज बिन में आमतौर पर दरवाजा या ढक्कन लगा होता है, जो मशीनरी सिस्टम से कूड़े को कंटेनर में जाने के लिए परमिट करता है। इससे लोगों को कूड़े को छूने की जरूरत नहीं पड़ती है, जिससे स्वास्थ्य सुरक्षा में सुधार भी होता है।
  • ऑटोमेटिक गार्बेज बिन इन दिनों ट्रेंड में है, जो कूड़े की डंपिंग को कम करने और स्वच्छता में सुधार करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
can we stop garbage dumping while using automatic dustbin

इसे भी पढ़ें: प्लास्टिक डिस्पोजल को भी रियूज कर सकते हैं आप, जानें कैसे

हम हर रोज काम काज से निकलने वाले बिना इस्तेमाल या फिर इस्तेमाल हुए कचरा पैदा करते हैं, लेकिन क्या हम इसका सही मैनेजमेंट या स्टोरेज सिस्टम सेट कर रहे हैं? कचरे को डस्टबिन में न फेंकना केवल हमारे आस-पास की सुंदरता को नहीं बिगाड़ता है, बल्कि पर्यावरण पर भी गंभीर नुकसान पहुंचाता है।

इसके लिए आप ऑटोमेटिक गार्बेज बिन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि एक स्वच्छ और हरे-भरे कल के लिए बेहद जरूरी साबित हो सकता है। इसके लिए आप ऑटोमेटिक गार्बेज बिन का इस्तेमाल करते हुए, रिफ्यूज, रिड्यूस, रियूज, रिसाइकल और रॉट प्रक्रिया का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बागवानी के लिए घर में ही खाद तैयार हो सकती है और कचरे की मात्रा भी कम हो जाएगी।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik/ hologram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP