Car Fire Safety Tips: चलती कार में अगर आग लग जाए तो तुरंत करें ये काम, नहीं होगा जरा भी नुकसान

चलती कार में आग लगने के बाद अक्सर कार के पावर विंडो, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम फेल हो जाते हैं। जिसमें, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलने से लोगों की दम घुट कर जान जा सकती है। 

How to control fire  points

Car Fire Safety Tips: चलती कार में आग लगना एक भयावह स्थिति हो सकती है। अक्सर चलती कार में आग लगने से कई लोग गंभीर हादसे का शिकार हो जाते हैं, जबकि सूझबूझ से कुछ लोग ऐसे हादसों का सामना आसानी से कर लेते हैं। अगर आप इस स्थिति में फंस जाते हैं, तो घबराएं नहीं और इन चरणों का पालन करें:

असल में साल 2023 के नवंबर महीने में आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कार में आग लगने से एक शख्स की मौत हो जाने का मामला सामने आया था। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जहां थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के मुताबिक कार में आग लगने के बाद 30 साल के निशु कुमार उसमें फंस गए और उनकी मौत हो गई।

What are fire control measures

चलती कार में आग लगने से क्या होता है?

आपको बता दें, चलती कार में आग लगने के बाद अक्सर कार के पावर विंडोज, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम फेल हो जाते हैं। जिसमें, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलने से लोगों की दम घुट कर जान जा सकती है।

are fire control measures

चलती कार में आग लगने पर इन बातों का रखें ध्यान

  • सबसे पहले, इंजन बंद करें और चाबी निकाल लें। इससे आग फैलने की संभावना कम हो जाएगी।
  • कार से किसी तरह का धुआं निकल रहा हो तो तुरंत अपने वाहन को सड़क के किनारे रोकें और तत्काल बाहर आ जाएं।
  • अगर दरवाजे जाम हो जाए तो खिड़की के शीशे को तोड़ कर बाहर आने का प्रयास करें।
  • बाहर आने के बाद आग से दूर खड़े हों और आग के कम होने का इंतजार कर सकते हैं।
  • भूल कर भी कार के बोनट को खोलने की कोशिश न करें, इससे कार में आग धधक सकती है।
  • अगर आग बढ़े तो तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल 112 या 101 कर के मदद मांगे।
fire control measures

इसे भी पढ़ें: कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

कार में आग लगने से बचाव के लिए ये उपाय किए जा सकते हैं:

  • कार की नियमित सर्विसिंग करवाएं। सर्विसिंग के दौरान कार के इंजन, इलेक्ट्रिकल सिस्टम और टायरों की जांच की जाती है। इससे किसी भी खराबी का पता चल जाता है और उस समय रहते ठीक किया जा सकता है।
  • कार में फालतू के सामान न रखें। सामान से कार का वजन बढ़ता है, जिससे इंजन पर अधिक लोड पड़ता है। इससे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।
  • कार में हमेशा एक फायर एक्सटिंग्विशर रखें। आग लगने की स्थिति में फायर एक्सटिंग्विशर से आग को बुझाने में मदद मिल सकती है।
  • कार को गर्मियों में नियमित रूप से धोएं। गर्मियों में कार के अंदर का तापमान अधिक हो जाता है। इससे इंजन और अन्य भागों में गर्मी बढ़ जाती है। इससे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।
  • CNG या LPG किट को हमेशा अधिकृत सेंटर से ही लें और फिट कराएं। अधिकृत सेंटर से किट लेने से किट की गुणवत्ता सुनिश्चित होती है।
  • कार में जरूरत से ज्यादा मॉडिफिकेशन कराने से बचें। मोडिफिकेशन से कार के इंजन और अन्य भागों पर अधिक लोड पड़ सकता है। इससे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP