Cleaning tips with expired butter:मक्खन ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हर घर में होता है। कुछ लोग इसका ब्रेड पर लगाकर खाने में इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ दाल या सब्जी में डालकर खाते हैं। लेकिन, कई बार मक्खन का इतना इस्तेमाल नहीं हो पाता है जितना हम सोचते हैं और इस चक्कर में वह एक्सपायर हो जाता है। एक्सपायर मक्खन खाने के लायक नहीं बचता है, तो हमारे दिमाग में पहला ख्याल आता है कि खाने की चीज को कूड़े में फेंकना पड़ेगा और पैसे भी बर्बाद होंगे। लेकिन, रुकिए, मक्खन चाहे खाने के लायक न रहा हो पर उसका इस्तेमाल सफाई में किया जा सकता है।
जी हां, हैरान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, मक्खन का इस्तेमाल घर की सफाई से लेकर चमक बनाकर रखने में किया जा सकता है। दरअसल, मक्खन में नेचुरल ऑयल्स होते हैं जो सिर्फ मॉइश्चराइजिंग का काम नहीं करते हैं बल्कि स्क्रैच और जंग हटाने में भी काम कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि एक्सपायर मक्खन का इस्तेमाल घर की सफाई और चमक बरकरार रखने में कैसे किया जा सकता है।
एक्सपायर मक्खन का इस्तेमाल कहां-कहां कर सकते हैं?
लकड़ी का फर्नीचर चमकाएं
एक्सपायर मक्खन का इस्तेमाल लकड़ी का फर्नीचर चमकाने में किया जा सकता है। मक्खन में मौजूद ऑयल और फैट लकड़ी के फर्नीचर के लिए बेहतरीन कंडीशनर की तरह काम कर सकता है। इसके लिए थोड़ा-सा मक्खन एक कटोरी में निकाल लें और फिर एक पतला सूती का कपड़ा लें। कपड़े की मदद से मक्खन लकड़ी के फर्नीचर पर लगााएं और हल्के हाथों से रगड़ें। 5 मिनट के बाद एक साफ कपड़ा लें और फर्नीचर पोछ लें। यह फर्नीचर की सफाई के साथ-साथ उसे चमकाने में भी मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: बड़े काम की है बासी ब्रेड, घर की क्लीनिंग में ऐसे करें इस्तेमाल
जिद्दी स्टीकर छुड़ाए
कई बार कांच या प्लास्टिक के सामान पर चिपका स्टीकर छुटने का नाम नहीं लेता है। अगर जबरदस्ती स्टीकर छुड़ाया जाए तो उसका प्लास्टिक वाला हिस्सा निकल जाता है और कागज वाला चिपका रह जाता है। ऐसे में एक्सपायर मक्खन की मदद आप ले सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले स्टीकर वाले हिस्से पर थोड़ा मक्खन लगाएं और उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब धीरे-धीरे रगड़कर सफाई करें। दरअसल, मक्खन में मौजूद फैट स्टीकर को नरम कर देता है।
लेदर प्रोडक्ट्स चमकाएं
एक्सपायर मक्खन से लेदर प्रोडक्ट्स यानी जूते, बैग या फर्नीचर की सफाई भी की जा सकती है। लेकिन, इसके लिए सबसे पहले एक हल्के गीले कपड़े से लेदर का सामान पोछ लें। फिर मक्खन एक मुलायम कपड़े में लगाएं और उससे लेदर का सामान साफ करें। आखिरी में एक दूसरे कपड़े से सामान को दोबारा पोछ लें। यह लेदर का सामान चमकाने में मदद कर सकता है और उसकी लाइफ भी लॉन्ग कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: 1-2 नहीं, घर के 7 काम निपटा सकता है नारियल का तेल...जानिए कैसे करें इस्तेमाल
जंग से बचाए
लोहे के दरवाजों, खिड़कियों और ग्रिल पर जंग लगने की समस्या बहुत आम है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपके घर में जंग की समस्या पैर नहीं पसारे तो आप एक्सपायर मक्खन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कपड़े पर मक्खन लगाएं और फिर दरवाजे, खिड़की, चाकू, कैंची जैसी चीजों पर लगाकर साफ करें।
आप चाहें तो स्टील की रेलिंग और दरवाजों की सफाई में भी मक्खन का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि मक्खन से सफाई करने के बाद दूसरे कपड़े से जरूर दरवाजों आदि को पोछ लें। नहीं, तो मक्खन की चिकनाहट पर धूल-मिट्टी चिपक जाएगी और फिर सफाई गंदगी में बदल जाएगी।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों