Navratri 2023: नवरात्रि आने से पहले ही कर लें ये काम, बाद में मिलेगी मदद

Navratri: जल्द ही नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में जरूरी है कि आप व्रत की शुरुआत होने से पहले ही कुछ कामों को निपटा लें।

 
house cleaning hacks for navratri

Navratri: भारत के अलग-अलग राज्यों में नवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि पर सभी अपने घर की अच्छे सफाई करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ कामों को नवरात्रि से पहले ही कर लें। ऐसा करने पर आपको बाद में एक साथ ढेर सारा काम नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं किन कामों को आपको नवरात्रि से पहले ही कर लेना चाहिए।

नवरात्रि से पहले कर लें घर का काम

cleaning hacks for navratri

नवरात्रि से कम से कम 1 हफ्ते पहले ही अपने पूरे घर की सफाई कर लें। इस दौरान आपको डीप क्लीनिंग करनी है, जिससे आपका घर अंदर तक साफ हो जाएगा। इस दौरान सोफे के कवर और पर्दों को बदल दें। बाथरूम की टाइल्स को अच्छे से रब करके साफ करें।

नवरात्रि पर करें रसोई की सफाई

navratri kitchen cleaning hacks

नवरात्रि से पहले ही रसोई को साफ कर लें। ऐसा करने पर आपको नवरात्रि पर रसोई को साफ करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए आपको पानी में बेकिंड सोडा और सिरका मिलाकर रसोई के चिपचिपाहट को अच्छे तरीके से साफ कर लेना है। फिर नवरात्रि वाले दिन आपको सफाई में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

नवरात्रि के लिए सजावट का सामान बनाएं

navratri mandir decoration

नवरात्रि पर मंदिर को सजाने के लिए हम छोटी-छोटी ढेर सारी चीजें बनाते हैं। अगर आप नवरात्रि से एक दिन पहले ही सजावट का सामान बनाएंगे, तो आपको थकावट होगी। ऐसे में जरूरी है कि आप नवरात्रि से पहले ही कुछ सजावट का समान बना लें।

पहले से ही कर लें खरीदारी

नवरात्रि पर पूजा-पाठ से लेकर फलहारी तक, हमें ढेर सारे समान की खरीदारी करनी होती है। नवरात्रि से पहले ही जरूरी चीजों की खरीदारी करने से आप फायदे में रहेंगे।

इसे भी पढ़ेंःकन्या पूजन के दिन फटाफट साफ करना है घर तो आजमाएं ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP