हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व को बहुत पवित्र माना गया है। यही कारण है कि इस दौरान सभी श्रद्धालु तमाम नियमों का पालन कर पूजा-पाठ और घर पर कन्या पूजन करते हैं। अष्टमी और नवमी के दिन आप भी अपने घर कन्या पूजन करेंगे। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ हैक्स जिनकी मदद से आप आसानी से अपने घर की सफाई कर पाएंगे।
सबसे पहले बिखरा हुआ सामान ठीक करें
कन्या पूजन के दिन घर को फटाफट साफ करने का सबसे सही तरीका यह है कि आप सारा बिखरा हुआ सामान पहले सही कर दें। अगर आप घर के अलग-अलग हिस्सों को थोड़ी-थोड़ी देर में साफ करेंगे तो इससे समय ज्यादा लगेगा।
इसे भी पढ़ेंः Happy Chaitra Navratri Wishes & Quotes in Hindi: चैत्र नवरात्रि के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश
बेडशीट और कवर बिछाएं
कहा जाता है कि भगवान उसी घर में निवास करते हैं जहां सफाई होती है। ऐसे में जरूरी है कि कन्या पूजन के दिन आप बेड की बेडशीट और सोफे के कवर को बदल दें। बेडशीट को जल्दी बिछाने के लिए आप उसे सबसे पहले बेड पर सही से बिछा दें और फिर चारों तरफ से दबा दें।
डस्टिंग कर दें स्किप
रोजाना घर की डस्टिंग की जाए, ऐसा जरूरी नहीं है। आप डस्टिंग के स्टेप को स्किप भी कर सकते हैं। चाहे तो कन्या पूजन के बाद शाम के समय आप बाद में डस्टिंग कर लें।
ऐसे लगाएं फटाफट पोछा
पूरे घर में झाड़ू लगाने के बाद आपको बस पोछा लगाना है। अगर आपका घर ज्यादा बड़ा है तो आप पोछे को साफ पानी से निचोड़ वायपर पर डालकर भी फर्श को साफ कर सकते हैं। पोछे को जल्दी सुखाने के लिए पंखा भी चला दें।
इसे भी पढ़ेंः Durga Ashtami Wishes & Quotes in Hindi: दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश
अलग-अलग हिस्सों में रखें डोरमेट
इन सभी टिप्स की मदद से घर की सफाई के बाद अलग-अलग हिस्सों में डोरमेट रख दें। ऐसा करने से घर दोबारा गंदा नहीं होगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik, HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों