Gardening Tips: आम के पेड़ की जड़ में डाल दें 5 रुपये की यह चीज, पूरी गर्मी मार्केट से फल खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Best homemade fertilizer for mango tree: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही जिनके घर में पेड़ लगे हैं उसमे छोटे-छोटे आम तो अब आने लगे होंगे। ऐसे में यदि आप चाहती हैं कि आपके आम के पेड़ में इस साल भर-भरकर फल आए तो इसके लिए आज हम आपको ऑर्गेनिक होममेड खाद बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने आम के पेड़ की बेहतर ग्रोथ देख सकती हैं।
Increase Mango Production

Best Organic Fertilizer For Mango Tree:गर्मियों का मौसम शुरू होते ही मीठे-रसीले आम की खुशबू और विचार मन में आते ही मन ललचाने लगता है। हर कोई आम के सीजन के लिए ही बस गर्मियों का इंतजार करते हैं। ताकि हर दिन स्वादिष्ट आम का मजा लिया जा सके। बच्चे से लेकर बड़ा हर कोई आम का दीवाना होता है। आम खाने के अलावा आप इससे मैंगो लस्सी, शेक, आइस क्रीम, आम पापड़, समेत कई तरह की चीजें बना सकती हैं। आम आपको मार्केट में कई वैरायटी में देखने को मिल जाएगा। हर आम का स्वाद भी अलग होता है। ऐसे में हर कोई अपनी पसंद के अनुसार आम खरीदता है।

वहीं अगर आपके घर या गांव में आम का बगीचा है तो ऐसे में में उनमें अब इस समय बोर के साथ छोटे-छोटे आम भी लग गए होंगे। यदि आप चाहती हैं कि इस सीजन में आपके पेड़ में ढेरों आम आए तो आज हम आपको एक आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसको ट्राई करके आप अपने पेड़ में ढेरों आम देख सकती हैं। इसके लिए बस आपको घर पर एक ऑर्गेनिक खाद तैयार करनी हैं वो भी घर में रखी दो चीजों से। इसको आप अपने आम के पेड़ की जड़ में यदि डाल देंगी तो उसमें गर्मियों में आपको भर-भरकर फल मिलेंगे। ऐसे में आपको बाजार से भी इस बार आम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह होममेड खाद आपके आम के पेड़ को फलने-फूलने में मदद करेगा।

आम के पेड़ में डालें यह होममेड खाद (Best Organic Fertilizer for mango tree)

onion peel jaggery

ऐसे तैयार करें आम के पेड़ के लिए खाद

mango tree

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेना है।
  • अब इस पानी में आप प्याज के छिलके और गुड़ को डालकर करीब 4-5 दिन के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप जब इसे कुछ दिन बाद देखेंगे तो अपनी का रंग बदल गया होगा।
  • फिर आपको इस पानी को छानकर किसी बोतल में भर लेना है।
  • अब आप अपने आम के पेड़ की जड़ के आसपास की मिट्टी की थोड़ी गुड़ाई करें।

best fertilizer for mango tree

  • उसमें पहले गोबर की खाद डालें और इसके बाद यह लिक्विड फर्टिलाइजर का छिड़काव करें।
  • अब मिट्टी को ऊपर से भर दें। आपका आम का पेड़ थोड़े दिन बाद ग्रोथ करने लगेगा और उसपर फल भी ज्यादा आने लगेंगे।

ये भी पढ़ें: घर की छत पर लगाना है आम का पेड़? इन टिप्स की मदद से मिल सकते हैं फल...एक्सपर्ट ने बताया तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • आम के पौधे की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं?

    इसके लिए आप आम के पेड़ में गोबर, प्याज के छिलके और गुड़ की खाद घर पर बनाकर डालें।
  • आम के पेड़ में कौन सी खाद डालना चाहिए?

    आम के पेड़ में आप गोबर की खाद, कम्पोस्ट खाद और फल-सब्जियों के छिलकों की होममेड खाद डालें।