10 रुपये की इस चीज से करें टॉयलेट रूम को स्मेल और स्टेन फ्री

टॉयलेट सीट की सफाई हफ्ते में एक से दो बार करना जरूरी होता है। लेकिन डेली बेसेस पर सफाई न होने पर इससे बदबू और शीट गंदी हो जाती है। चलिए जानते हैं कि इसे कैसे साफ रख सकते हैं।

Homemade hacks to clean and stain free bathroom with baking

Bathroom Cleaning Hacks with Sugar and Baking Soda: घर की सफाई जितना जरूरी है उतनी ही टॉयलेट सीट की। आज के समय में अधिकतर बाथरूम सभी के रूम से अटैच होते हैं। ऐसे में सभी बाथरूम की अच्छे से सफाई हो पाना मुश्किल हो जाता है। रोजाना इस्तेमाल होने की वजह से बाथरूम में पीलेपन के दाग पड़ जाते हैं, जिसे हम क्लीनर की मदद से साफ कर लेते हैं। लेकिन जब बात टॉयलेट शीट की आती है, तो इसे रोजाना साफ करना मुश्किल का काम होता है। हफ्ते- 10 दिन तक सफाई न करने पर इससे बदबू आने लगती हैं। साथ ही टॉयलेट शीट गंदी हो जाती है। ऐसे में लोग महंगे क्लीनर का इस्तेमाल कर इसे साफ करते हैं। अगर आप इस समस्या से परेशान हैं, तो आप इसे मात्र 10 रुपये स्टेन और स्मेल फ्री कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे...

टॉयलेट क्लीन करने के लिए बनाएं टॉयलेट क्लीनर बॉल

toilet cleaning tips

जरूरी सामान

  • चीनी
  • बेकिंग सोडा
  • टॉयलेट क्लीनर

इसे भी पढ़ें-बाथरूम को स्मेल फ्री रखने का यह शानदार तरीका, आप भी जरूर जानें

बनाने का तरीका

how to clean toilet with sugar

  • टॉयलेट सीट को स्टेन और स्मेल फ्री रखने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में चीनी और बेकिंग सोडा निकाल लें।
  • अगर आपने दाने वाली चीनी ली है, तो इसे ग्राइंडर की मदद से बीक कर महीन कर लें।
  • अब एक दूसरा बर्तन लें और उसमें पिसी हुई चीनी और बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • दोनों को मिक्स करने के बाद इसमें टॉयलेट क्लीनर मिलाकर दोबारा से मिक्स करें।
  • मिक्सर को इस तरह से मिक्स करें ताकि उससे बॉल बनाई जा सकें।
  • इसके बाद इस मिक्चर की बॉल बनाते हुए क्यूब प्लेट में रखकर फ्रीज में जमने के लिए रख दें।
  • इसके बाद इन क्यूबिक को टॉयलेट सीट में डालें।
  • इस तरीके को अपनाने से नाही आपकी टॉयलेट शीट स्मैल आएगी और नाही शीट पर कोई दाग जमेगा।

बनाएं टॉयलेट फ्रेशनर

toilet clean

अगर आप बाथरूम में आने वाली बदबू से परेशान हो गई हैं तो आप बिना पैसे खर्च किए घर पर टॉयलेट फ्रेशनर बना सकती हैं।

बनाने का तरीका

  • फ्रेशनर बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में एक कप पानी लें। अब इसमें ढाई चम्मच जिलेटिन मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
  • जिलेटिन का आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा। रेड मार्क वाला जिलेटिन ही खरीदें।
  • अब इस मिश्रण को गैस पर रखकर गर्म कर लें।
  • इसके बाद इसमें इसमें एक चम्मच नमक मिलाकर ठंडा होने के लिए रख दें।
  • ठंडा होने के बाद इसे जार में रखकर अपना पसंदीदा एशेंशियल ऑयल मिलाएं।
  • अब इस जार को 24 घंटे के लिए रख दें।
  • अगले दिन आप इस जार को टॉयलेट बाथरूम कहीं पर भी रख सकते हैं। यह आपके बाथरूम, टॉयलेट को खुशबू से महका देगा।

इसे भी पढ़ें-टॉयलेट फ्लश टैंक को कैसे करें अनक्लॉग

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP