बारिश का मौसम, प्रकृति के वरदान के रूप में देखा जाता है। यह समय धरती को हरा-भरा करता है। कई किसानों और बागवानों के लिए मशरूम की खेती का भी यह आदर्श मौसम माना जाता है, क्योंकि वातावरण में मौजूद नमी और तापमान मशरूम के विकास के लिए एकदम सही परिस्थितियां प्रदान करते हैं। ऐसे में, यह उम्मीद की जाती है कि बरसात के दिनों में मशरूम की पैदावार खूब होगी, लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी लोगों को वैसी उपज नहीं मिल पाती है, जैसी वे चाहते हैं। मशरूम के छोटे आकार, कम संख्या या धीमी वृद्धि जैसी समस्याएं अक्सर देखने को मिलती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मशरूम के सही विकास के लिए सिर्फ नमी ही काफी नहीं होता है, बल्कि मिट्टी या उसके माध्यम में विशेष पोषक तत्वों की भी आवश्यकता होती है।
अगर बरसात के मौसम में आपके मशरूम की पैदावार भी अच्छी नहीं हो रही है, तो चिंता छोड़ दीजिए। हम आपको एक ऐसा देसी और घर का बना खाद के बारे में बताने वाले हैं, जिसे मिट्टी में मिलाते ही आपके मशरूम की पैदावार में चमत्कारिक वृद्धि देखने को मिलेगी। यह खाद न केवल किफायती है, बल्कि आपके मशरूम को स्वस्थ और बड़े आकार का बनाने में भी मदद करेगा। तो आइए, इस जादुई खाद के बारे में जानते हैं। साथ ही, इसके इस्तेमाल के बारे में भी जानेंगे।
बरसात में मशरूम की पैदावार बढ़ाने के लिए क्या करें?
मशरूम एक प्रकार का फंगस है, जिसे बढ़ने के लिए विशेष प्रकार के पोषक तत्वों और वातावरण की आवश्यकता होती है। कई बार मिट्टी या सबस्ट्रेट में सही पोषण न मिलने पर इसकी पैदावार प्रभावित हो सकती है। यहां हम आपको एक स्पेशल खाद के बारे में बताने वाले हैं और वह है- कॉफी ग्राउंड्स। दरअसल, कॉफी बनाने के बाद बची हुई कॉफी को मशरूम की खेती के लिए एक उत्कृष्ट खाद माना जाता है। इसमें, मशरूम को पनपने के लिए नाइट्रोजन की अच्छी मात्रा की आवश्यकता होती है और कॉफी ग्राउंड्स में नाइट्रोजन प्रचुर मात्रा में होता है। इनमें पोटेशियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व भी होते हैं जो मशरूम के विकास के लिए फायदेमंद होते हैं।
कॉफी ग्राउंड्स का पीएच स्तर थोड़ा अम्लीय होता है, जो कई प्रकार के मशरूम के लिए काफी अच्छा होता है। ये मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ को बढ़ाते हैं, जिससे मिट्टी की संरचना में सुधार होता है और पानी को बनाए रखने की क्षमता बढ़ती है। कॉफी ग्राउंड में कुछ ऐसे यौगिक होते हैं जो हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस को दूर रखने में मदद कर सकते हैं, हालांकि यह मुख्य उद्देश्य नहीं है।
इसे भी पढ़ें-अपने किचन गार्डन में ऑयस्टर मशरूम उगाने के लिए फॉलो करें ये तीन आसान टिप्स
घर पर कॉफी ग्राउंड्स की खाद कैसे बनाएं?
यह खाद बनाना बेहद आसान है और इसके लिए आपको किसी जटिल प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होगी।
स्टेप 1- अपने घर में हर दिन कॉफी बनाने के बाद बचे हुए कॉफी ग्राउंड्स को इकट्ठा करें।
स्टेप 2- इन्हें किसी हवादार कंटेनर या ट्रे में फैलाकर सूखा लें। नमी रहने पर फंगस लग सकता है जो मशरूम के लिए हानिकारक हो सकता है। धूप में सुखाना सबसे अच्छा है।
स्टेप 3- जब कॉफी ग्राउंड्स पूरी तरह सूख जाएं, तो उन्हें अपनी मशरूम उगाने वाली मिट्टी या सबस्ट्रेट जैसे पुआल, भूसा, लकड़ी के चिप्स आदि के साथ अच्छी तरह मिलाएं।
स्टेप 4- प्रति 10 किलो सबस्ट्रेट/मिट्टी में लगभग 500 ग्राम से 1 किलो सूखे कॉफी ग्राउंड्स मिलाना पर्याप्त होता है। आप अपनी आवश्यकतानुसार इसे समायोजित कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि मिश्रण अच्छी तरह से मिल जाए ताकि पोषक तत्व समान रूप से वितरित हों।
स्टेप 5- इस मिश्रित मिट्टी या सबस्ट्रेट का उपयोग करके अपने मशरूम की ग्रोथ को बढ़ा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-जल्दी खराब नहीं होंगे मशरूम, स्टोर करने के ये 6 ट्रिक्स आएंगे काम
मशरूम में होममेड खाद कैसे डालें?
- सबसे पहले, आपने जहां पर मशरूम लगा रखे हैं, उसकी मिट्टी को हल्का ढीला कर दें।
- इसके बाद, उसमें घर पर तैयार इस खाद को डालें।
- फिर, इसी जगह पर हर तरफ थोड़ा पानी डाल दें।
- इस तरह आप कम से कम हफ्ते में 2 बार करें। इससे आपको 3-4 सप्ताह में ही फर्क देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें-घर में मशरूम उगाते समय ना करें ये चार गलतियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों