herzindagi
best way to remove moss from wall

बरसात में दीवारों पर लग गई है काई, इन टिप्स की मदद से मिनटों में करें साफ

बरसात के मौसम में नमी के कारण दीवारों पर हरे रंग की काई जम जाती है, जो पूरे घर का हाल बेकार कर देती है। मीठा सोडा और पानी के तेज प्रेशर की मदद से आप इसे मिनटों में साफ कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-09-15, 08:00 IST

बारिश का मौसम गर्मी और उमस से भले ही राहत देता हैं परंतु इस दौरान तमाम प्रकार की समस्याओं को बढ़ाता है। अक्सर नमी की वजह से घरों में सीलन से लेकर अनाज के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही बगीचे में लगे पौधे अधिक पानी की वजह से सड़ जाते हैं। अगर आपने कभी गौर किया, तो घर के बाहर की दीवार जहां पर बराबर बारिश का पानी पड़ता रहता है, वहां पर धीरे-धीरे काई जमा होने लगती है, जो ना सिर्फ देखने में अजीब लगती है बल्कि दीवार को खराब कर देती है। यह समस्या बेहद आम है लेकिन इससे होने वाली दीवार को कमजोर बना सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा हैं, जिसकी मदद से आप इन्हें कुछ ही मिनट में साफ कर सकती हैं।

मीठा सोडा से करें काई साफ

दीवार से जमे काई को साफ करने के लिए आप किचन में रखे बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। काई हटाने के लिए बेकिंग सोडा को प्रभावित सतह पर छिड़कें और चौबीस घंटे बाद किसी हल्के ब्रश की मदद से साफ कर दें। कोशिश करें कि आप इस हैक का यूज बारिश न होने पर करें।  

इसे भी पढ़ें-एक या दो नहीं.. गंदे Toilet को चकाचक बनाने के लिए फॉलो करें ये 3 Easy Tips

प्रेशर वॉशर का करें इस्तेमाल

easy way to clean moss from wall

काई हटाने के लिए आप प्रेशर वॉशर का इस्तेमाल कर सकती हैं। प्रेशर वॉशर कंक्रीट की सतहों से काई हटाने के सबसे बेहतर तरीका है। प्रभावित क्षेत्रों पर उच्च दबाव वाले पानी का छिड़काव किया जाता है, जिससे काई और गंदगी दूर हो जाती है।

उबलते पानी का करें यूज

कंक्रीट और दीवार की सतहों से काई हटाने का एक किफायती तरीका है। उबलते पानी को प्रभावित हिस्से पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब उस जगह को एक सख्त ब्रश से साफ करें। इसके बाद काई को धुलने के लिए नली का इस्तेमाल करें।

सिरका और पानी से करें साफ

Removing moss effectively

दीवार पर लगे काई को हटाने के लिए आप सफेद सिरका और पानी का इस्तेमाल करें। सफेद सिरका इस्तेमाल करने के लिए सबसे अच्छा है और इसे स्प्रे बोतल में मिलाकर जल्दी और आसानी से चौड़ी सतहों पर फैलाया जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-बाथरूम की टाइल्स साफ करने के बाद भी रहती है चिपचिपी, तो पानी में मिलाएं बस एक चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।