हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण को विशेष महत्व दिया जाता है, क्योंकि इसे एक खगोलीय घटना के साथ-साथ आध्यात्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि ग्रहण के समय नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है, जिससे व्यक्ति के जीवन में बाधाएं, मानसिक तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। शास्त्रों के अनुसार, तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और इसे अत्यंत पवित्र एवं शुभ माना गया है। ग्रहण के समय तुलसी से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं।
यह उपाय धन, सुख-समृद्धि और शांति प्राप्त करने में सहायक होते हैं। यदि ग्रहण के दिन कुछ खास नियमों का पालन कर तुलसी के उपाय किए जाएं, तो परिवार पर किसी भी तरह की नकारात्मकता हावी नहीं होगी। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें साल 2025 के पहले चंद्र ग्रहण के दिन आपको घर की समृद्धि के लिए कौन से उपाय आजमाने चाहिए जिससे सदैव खुशहाली बनी रहे।
चंद्र ग्रहण से पहले घर के मंदिर में तुलसी के पत्ते रखें
हिंदू धर्म में तुलसी को अत्यंत पवित्र और शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के समय नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है, जिससे घर के मंदिर में रखी मूर्तियों और प्रसाद पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय है ग्रहण से पहले घर के मंदिर में तुलसी के पत्ते रखना। शास्त्रों के अनुसार, तुलसी में दिव्य ऊर्जा होती है, जो वातावरण को शुद्ध और सकारात्मक बनाए रखती है।
जब चंद्र ग्रहण लगता है, तो उसके प्रभाव से बचने के लिए भगवान की मूर्तियों और प्रसाद पर तुलसी के पत्ते रख देने चाहिए। ऐसा करने से देवी-देवताओं की कृपा दृष्टि बनी रहती है और ग्रहण की अशुभता से बचाव होता है। जैसे ही ग्रहण समाप्त हो जाए आपको मंदिर की सफाई करके शालिग्राम पर तुलसी की पत्तियां अर्पित करनी चाहिए। हालांकि इस बार का चंद्र ग्रहण भारत में मान्य नहीं है, लेकिन यह उपाय करने से आपको इसके शुभ फल मिलते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: होलिका दहन के दिन रहेगा भद्रा और चंद्र ग्रहण का साया, इन 5 राशियों के जीवन में आ सकती हैं समस्याएं
ग्रहण के समय तुलसी मंत्र का जाप करें
ग्रहण के दौरान तुलसी के समीप बैठकर 'ॐ विष्णुप्रियायै नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। यह मंत्र घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और किसी भी प्रकार की नकारात्मक शक्ति को दूर करता है। तुलसी के समीप दीपक जलाकर इस मंत्र का जाप करने से ग्रहण का दुष्प्रभाव कम होता है और मन को शांति मिलती है। हालांकि आपको इस दौरान तुलसी के पौधे का स्पर्श नहीं करना चाहिए।
चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी के पौधे की सुरक्षा करें
तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, जिससे तुलसी का पौधा प्रभावित हो सकता है। ग्रहण से पहले तुलसी के पौधे पर साफ कपड़े सूती वस्त्र से ढक दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा तुलसी पर असर नहीं डाल पाएगी और उसकी पवित्रता बनी रहेगी। ग्रहण समाप्त होने के बाद वस्त्र हटाकर तुलसी पर गंगाजल छिड़कें और उसकी विधिवत पूजा करें।
इसे जरूर पढ़ें: तुलसी का पौधा हाथ में लेकर क्यों किया जाता है नए घर में प्रवेश?
खाने की वस्तुओं में तुलसी के पत्ते रखें
चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है। यही कारण है कि इस अवधि में आपको भोजन करने से बचना चाहिए। यदि आपके घर में कोई भी ऐसी खाद्य सामग्री है जिसका सेवन आपको चंद्र ग्रहण के बाद करना है तो ध्यान रखें कि उसमें तुलसी की कुछ पत्तियां रख दें, विशेष रूप से दूध-दही जैसी सामग्रियों में आपको तुलसी पत्तियां जरूर डालनी चाहिए, जिससे आपके भोजन में कोई बुरा प्रभाव न पड़े।
तुलसी के जल से घर का शुद्धिकरण करें
ग्रहण समाप्त होने के बाद घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए तुलसी जल का छिड़काव करना बेहद लाभकारी होता है। इसके लिए गंगाजल में तुलसी के पत्ते डालकर उसे कुछ देर तक रख दें। फिर इस जल को पूरे घर में छिड़कें। इससे घर में मौजूद किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और पवित्र वातावरण बना रहता है।
यदि आप यहां बताई बातों का पालन करते हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी और चंद्र ग्रहण का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होता है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों