किसी भी रिश्ते में जब बहुत सारा प्यार होता है, तो दोनों ही पार्टनर बहुत अधिक खुश रहते हैं। अमूमन हम सभी की यही इच्छा होती है कि हमारे रिश्ते में प्यार ताउम्र ऐसे ही बना रहे। कहते हैं कि एक रिश्ते को संभालने व संवारने के लिए बहुत अधिक प्रयास की जरूरत होती है। लेकिन इसके साथ-साथ रिश्ते में कुछ हेल्दी बाउंड्रीज का होना भी बेहद जरूरी है। अक्सर लोग अपने रिश्ते में बाउंड्रीज को बहुत अधिक महत्व नहीं देते हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनके रिश्ते में या फिर पार्टनर के साथ दूरियां बढ़ने लगेंगी, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।
आपको शायद पता ना हो, लेकिन कुछ हेल्दी बाउंड्रीज आपके रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाती हैं। इससे आप दोनों ही एक रिश्ते में रहते हुए भी अपना एक अलग व्यक्तित्व बनाए रख सकते हैं। जब रिश्ते में हेल्दी बाउंड्रीज होती हैं, तो इससे दोनों ही पार्टनर को घुटन का अहसास नहीं होता है और वे अपने प्यार के साथ खुलकर सांस ले सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही हेल्दी बाउंड्रीज के बारे में बता रहे हैं, जो आपके रिश्ते को और भी ज्यादा हैप्पी बनाए रखेंगी-
पर्सनल स्पेस से जुड़ी बाउंड्रीज

जब बात हेल्दी बाउंड्रीज की हो तो उसमें सबसे पहला व जरूरी स्टेप है कि आप अपने पार्टनर को उसका पर्सनल स्पेस दें और खुद भी वह मेंटेन करें। यह आप दोनों को ही तनाव को कम करने और अपने अन्य रिश्तों को बनाए रखने में मदद करते हैं। कई बार अक्सर कपल्स यही चाहते हैं कि उनके पार्टनर का सारा समय उनके साथ ही हो, लेकिन ऐसे में दोनों पार्टनर घुटन का अहसास करने लगते हैं। इसलिए, आप दोनों ही अकेले समय की एक-दूसरे की ज़रूरत का सम्मान करें और साथ में क्वालिटी टाइम बिताने और एक-दूसरे को स्पेस देने के बीच एक बैलेंस बनाएं।
इसे भी पढ़ें:Relationship Tips: ऐसे निभाएंगी अपना रिश्ता तो रिलेशनशिप हमेशा रहेगी मजबूत
कुछ भी कहने का हक नहीं
कई बार लोग यह सोचते हैं कि अगर वे एक रिलेशन में हैं तो उन्हें अपने पार्टनर से कुछ भी कहने का हक है। वहीं सामने वाला व्यक्ति भी अपने रिश्ते को बचाने के लिए इसे सुन लेता है। हालांकि, एक रिश्ते में आपको यह रेखा अवश्य खींचनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति आपके आत्म-सम्मान को चोट ना पहुंचा पाए। एक हेल्दी और हैप्पी रिलेशन की यही पहचान होती है कि दोनों पार्टनर एक-दूसरे के साथ सम्मान से पेश आएं, एक-दूसरे की राय की सराहना करें और साथ मिलकर निर्णय लें।
इसे भी पढ़ें:हेल्दी बाउंड्री से खुशहाल बनता है रिश्ता, जानिए कैसे तय करें सीमाएं
सेट करें फाइनेंशियल बाउंड्रीज
कहते हैं कि जहां प्यार होता है, वहां पैसों का कोई मोल नहीं है। यकीनन यह सच है, लेकिन फिर भी अधिकतर रिश्तों के टूटने की वजह पैसा ही होता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने रिश्ते की शुरुआत में ही कुछ फाइनेंशियल बाउंड्रीज सेट करें। यह कोशिश करें कि सिर्फ एक पार्टनर पर ही फाइनेंशियली सारा भार ना हो। कोशिश करें कि आप दोनों बैठकर बात करें और खर्च व बचत पर बात करें। साथ ही, फाइनेंशियल गोल्स भी सेट करें। आप ज्वॉइंट अकाउंट के साथ-साथ पर्सनल खर्चों के लिए अलग-अलग खाते भी बनाएं। जिससे अपने रिश्ते पर दबाव डाले बिना आपको एक फाइनेंशियल आजादी भी मिले।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों