Shardiya Navratri Captions:आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ ही शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है। इस साल यह त्योहार 03 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। मां दुर्गा को समर्पित इस पर्व को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
इस मौके पर एक-दूसरे को सोशल मीडिया और संदेश की मदद से नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी शारदीय नवरात्रि के पावन दिनों पर अपने दोस्तों, सागे-संबंधी से लेकर पारिवारजनों को बधाई देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
शारदीय नवरात्रि की बधाई !
2. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
हैप्पी नवरात्रि 2024 !
इसे भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: अचानक धन लाभ के लिए शारदीय नवरात्रि में आजमाएं ज्योतिष के विशेष उपाय
3. शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं !
4. हर जीव के मुक्ति का मार्ग है दुर्गा मां
जग की पालनहार है दुर्गा मां
सबकी भक्ति का आधार है दुर्गा मां
असीम शक्ति की अवतार है दुर्गा मां !
Shardiya Navratri !
5. मां शक्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
हर घर में सुख-शांति का वास हो
नवरात्रि का पर्व आपके परिवार के लिए खास हो !
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं !
6. मां का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है
इस बार मां आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है !
हैप्पी नवरात्रि 2024 !
7. सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
नवरात्र पर्व की हार्दिक बधाई !
8. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हे नन्हे कदमों से मां आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार !
नवरात्र पर्व की हार्दिक बधाई !
इसे भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो चढ़ाएं ये खास फूल
9. नव कल्पना
नव ज्योत्सना
नव शक्ति
नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर
पूरी हो आपकी हर मनोकामना !
हैप्पी नवरात्रि 2023 !
10. मां भरती झोली खाली
मां अंबे वैष्णो वाली
मां संकट हरने वाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां के सभी भक्तों को !
हैप्पी नवरात्रि 2024 !
11. जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी !
नवरात्रि की बधाई !
12. लाल रंग से सजा माता का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
अपने पावन कदमों से माता आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार !
13. रूठी मां को मना लेंगे
पास अपने बुला लेंगे
मइया है दिल की भोली
बातों में उसे रिझा लेंगे
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
14.मां दुर्गा के आगमन के साथ
आपके घर में आएं खुशियां और समृद्धि।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।