आग के पास सब आओ, सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ। ... लोहड़ी की लख लख बधाइयां ! जी हां, पूरे देश में 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर लोग खेत-खलिहान या मैदान में इकठ्ठा होकर लोहड़ी की अग्नि जलाते हैं और पॉपकॉर्न, मूंगफली और रेवड़ी का मजा लेते हुए, इस खास मौके को पूरे जोश के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इस खास मौके पर अगर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को लोहड़ी की विशेज देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेजेस भेज सकते हैं। इन खूबसूरत मैसेजेस के जरिए, आपके दिल के एहसासों को लफ्जों में बांध सकते हैं।
लोहड़ी कोट्स इन हिंदी (Happy Lohri Quotes 2025)
1. लोहड़ी की आग में दहन हो जाएं आपके सारे दुख,
आपकी जिंदगी में हमेशा बना रहे प्यार और सुख।
आपके हर आ जाएं खुशियां सारी,
ये लोहड़ी हो आपके लिए प्यार वाली।
Happy Lohri 2025
2. लोहड़ी लेकर आती है जीवन में खुशियां और प्यार,
झूम-झूम कर दिल गाता है बार-बार।
अपनों का साथ होता है, ये पल बहुत खास होता है,
दिल में प्यार और अपनेपन का एहसास होता है।
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं !
3. लोहड़ी लेकर आए आपके लिए उजाला,
घर-आंगन में भंगड़ा हो खुशियों वाला।
गले मिलकर झूमें सारे अपने,
हो जाएं पूरे आपके सभी सपने।
लोहड़ी की लख-लख बधाइंया !
4. मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास है,
लोहड़ी की खुशनुमा रात है।
अपनों का साथ है,
इससे खूबसूरत और क्या ही बात है।
हैप्पी लोहड़ी !
लोहड़ी मैसेज इन हिंदी (Lohri Message 2025)
5. पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार,
लो आ गया फिर से लोहड़ी का त्योहार।
हर तरफ बिखरी है मस्ती और प्यार,
खुशियों की हो रही है बौछार।
आपको और आपके पूरे परिवार को मुबारक हो लोहड़ी का त्योहार !
6. लोहड़ी का मौका होता है बड़ा की खास,
पूरी हो जाए आपकी हर उम्मीद, हर आस।
न आए आपके जीवन में कोई भी कमी,
इस लोहड़ी आपको मिल जाएं खुशियां सभी।
हैप्पी लोहड़ी !
7. लोहड़ी पर आपके जीवन में दस्तक दे प्यार,
आपको मिल जाए सारी खुशियों ही बहार।
निकलती है दिल से यही दुआ बार-बार,
आपके सारे दुख जल जाएं और सुखों की रोशनी से घर भर जाए।
लोहड़ी की शुभकामनाएं !
लोहड़ी विशेज इन हिंदी (Lohri Wishes in Hindi)
8. लोहड़ी दा है मौका खास,
अपने-पराए सब आ जाते हैं पास।
हर तरफ बिखर जाता है प्यार का रंग,
लोहड़ी दिलों में लेकर आती है नई उमंग।
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार !
9. उत्साह और उमंग से मनाइए लोहड़ी का त्योहार,
इन खास मौकों पर एक साथ आता है पूरा परिवार।
हमारी दुआओं में हो इस बार इतना असर,
हर दुख और मुश्किल से आप रहें बेखबर।
हैप्पी लोहड़ी !
10. आओ प्यार की धुन पर नाचे गाएं,
मिल-जुलकर हम सब लोहड़ी मनाएं।
खुशियों के रंग में रंग जाएं आप और हम,
लोहड़ी की अग्नि दूर कर दे हमारे सारे गम।
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं !
यह भी पढ़ें-Pongal Kab Hai 2025: कब से शुरू हो रहा है पोंगल का त्योहार , जानें सही तिथि और महत्व
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं (Lohri ki Hardik Shubhkamnaye)
11. लो फिर आ गई है भंगड़ा पाने की बारी,
कर ली है जी लोहड़ी की तैयारी।
आओ सब मिलकर झूमो-गाओ,
लोहड़ी का त्योहार पूरे जोश से मनाओ।
हैप्पी लोहड़ी 2025 !
12. लोहड़ी की रात की चमक है न्यारी,
चमक रहा है हर पौधा, हर क्यारी।
आपके घर में भी खूब उजाला,
खुल जाए आपके लिए सफलता का ताला।
हैप्पी लोहड़ी !
यह भी पढ़ें- Lohri 2025 ki Hardik Shubhkamnaye: लोहड़ी के खास मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को भेजें ये शुभकामनाएं व बधाई संदेश
लोहड़ी पर इन मैसेजेस के जरिए, आप अपनों को बधाई दे सकते हैं। अगर आपको ये संदेश पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों