Father's Day Shayari: पिता का प्रेम भले ही जग जाहिर न हो लेकिन, पिता अपनी संतान से निस्वार्थ और बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए एक पिता वो हर मुश्किल उठाने को तैयार रहता है, जो शायद दुनिया का कोई इंसान न कर पाए। मां जन्म देती है, तो पिता हमारे जीवन के नींव को मजबूती देने के लिए डटे रहते हैं। इसी त्याग और मेहनत को सम्मान देने के लिए हर साल जून के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल, भी यह खास दिन 15 जून को यानी रविवार को मनाया जाएगा। यह वह खास मौका होता है, जब हम अपने पिता को महसूस कराते हैं कि उनका होना हमारी जिंदगी में कितनी अहमियत रखता है। अगर आप भी इस फादर्स डे पर अपने पिता को स्पेशल फील कराना चाहती हैं, तो आप उन्हें कुछ दिल को छूने वाला मैसेज भेज सकती हैं। हम आपके लिए कुछ खूबसूरत शायरी की लिस्ट लाए हैं। आइए नजर डालते हैं इनपर
1.अंबर पे मेरे एक ही तारा
वो एक तारा हो तुम
ना कोई खुदा मेरा तेरे सिवा
मेरा जग सारा हो तुम
मैंने तुम्हें जहां रखा
कोई नहीं है वहां
Happy Father's Day 2025
2.अगर मैं भटक जाऊं रास्ता
मुझे आप फिर से राह दिखाना
हर कदम पर होगी मुझे आपकी जरूरत
बिन आपके नहीं कोई दूसरा
Happy Father's Day 2025
3.मुझको उंगलियां पकड़ कर चलाता है वो, गिरता हूं तो सहारा देकर उठाता है वो,
मेरी हर छोटी-बड़ी ख्वाहिश को पूरा करता है वो।
लफ्जों में कैसे बयां करूं मैं ये रिश्ता पापा
मेरी हर कामयाबी का पहला कदम होता है वो।
Happy Father's Day 2025
4.पापा को मैं आज क्या उपहार दूं
तोहफे दूं या फूलों का हार दूं
मेरी जिंदगी में जो है जो सबसे प्यारा
उस पर तो मैं अपनी पूरी जिंदगी वार दूं
हैप्पी फादर्स डे
5. बचपन में उंगलियां पकड़कर चलना सिखाया आपने,
हर मुश्किल से लड़ना सिखाया आपने,
गिरे जब हौसला दिया आपने,
आपके प्यार से ही मेरी दुनिया गुलजार हुई
Happy Father's Day 2025
6.जेब खाली हो फिर भी
मना नहीं करते देखा
मैंने पापा से अमीर दुनिया में
कोई शख्स नहीं देखा
हैप्पी फादर्स डे -पापा
इसे भी पढ़ें- Fathers Day Poems: फादर्स डे पर अपने प्यारे पापा डेडिकेट करें ये दिल छू लेने वाली कविताएं
7.क्या कहूं आपके बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी अपने बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी की बिन मांगे हर खुशी दी हैं
आपका तहे दिल से शुक्रिया
Happy Father's Day 2025
8.निस्वार्थ प्रेम की पहचान हैं आप, पापा
हर मुश्किल में मेरी,
मेरी ढाल हैं आप, पापा
दुनिया की हर दौलत, फीकी है आपके आगे
मेरी सबसे बड़ी ताकत और अभिमान हैं आप, पापा।
हैप्पी फादर्स डे
9. पिता से ऐसा रिश्ता बनाया जाए
जिसे उम्र भर बिना किसी स्वार्थ के निभाया जाए
रिश्ता रहे ऐसा हमारा
उदास हो अगर पिता
तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए।
Happy Father's Day 2025
10. दो पल की खुशी के लिए
न जाने क्या-क्या कर जाते हैं
एक पिता ही होते हैं,
बच्चे की खुशियों के लिए अंगारों पर चल जाते हैं।
हैप्पी फादर्स डे
11.कंधों पर घुमाया, कंधों पर झुलाया
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया
हैप्पी फदर्स डे 2025
12. मुझे छांव में रख, खुद जलाते रहे
मैंने देखा इक फरिश्ता पिता की परछाई में
हैप्पी फादर्स डे 2025
13. पापा के बिना मेरी जिंदगी विरान
सफर तन्हा और राह सुनसान
वही मेरी जमीं वहीं आसमान
वही खुदा वही मेरा भगवान है
हैप्पी फादर्स डे
14. एक स्तंभ एक विश्वास
आपसे ही है अस्तित्व मेरा
मेरे लिए बस पिता नहीं
भगवान से भी बढ़कर हो आप
Happy Father's Day
15. आपके छांव से कड़क धूप भी बादल लगती है,
हर मुश्किल राह भी, फूलों का आंचल लगती है
आप साथ हों तो हर सपना पूरा होता है
आपकी मौजूदगी से पापा, ये दुनिया मुकम्मल लगती है।
हैप्पी फादर्स डे 2025
इसे भी पढ़ें- Fathers Day Poems 2025: फादर्स डे पर अपने पिता को डेडिकेट करें दिल छू लेने वाली ये भावुक कविताएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।