Good Morning Shayari for Girlfriend: 'प्यार से भर जाए तुम्हारी जिंदगी, मिले तुम्हें दुनिया की हर खुशी...' अपने पार्टनर को भेजें ये गुड मॉर्निंग शायरी और दिन को बनाएं खास

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को गुडमॉर्निंग विश करना चाहते हैं, दिन को खूबसूरत बनाने के लिए शायराना तरीके से कुछ खास मैसेजेस भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास शायरी लेकर आए हैं।
image

जब हम किसी से प्यार करते हैं, तो दिन-रात उससे बातें करना और उसके साथ वक्त बिताना हमें बहुत अच्छा लगता है। अपने पार्टनर को खूबसूरत मैसेजेस भेजना हो, गिफ्ट देना हो या फिर और किसी भी तरह से उन्हें खास महसूस करवाना, इसके लिए हम सारे जतन करते हैं। दिन और रात में प्यार भरे गुड मॉर्निंग मैसेजेस भेजना, रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को गुडमॉर्निंग विश करना चाहते हैं, दिन को खूबसूरत बनाने के लिए शायराना तरीके से कुछ खास मैसेजेस भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास शायरी लेकर आए हैं।

रोमांटिक गुड मॉर्निंग शायरी (Romantic Good Morning Shayari)

good morning romantic shayari message
1.जिंदगी की सारी खुशियां लगाएं तुम्हें गले,
जो तुम चाहो, तुम्हें वो सब कुछ मिले।
प्यार का ये बंधन हो जाए अपना और भी गहरा,
अपने रिश्ते पर न हो किसी बुरी नजर का पहरा।
गुड मॉर्निंग माई लव

2. मैं बेचैन, तुम राहत हो मेरी
जो खुदा ने पूरी कर दी, वो चाहत हो मेरी।
प्यार से भरी रहे तुम्हारी जिंदगी,
मिल जाए तुम्हें दुनिया की सारी खुशी।
गुड मॉर्निंग बेबी

2 (8)

3. मेरी हर बात में तुम्हारा जिक्र है,
मुझे हर दम तुम्हारी फिक्र है।
मेरी कहानी का खूबसूरत किस्सा हो तुम,
मेरी जिंदगी का सबसे खास हिस्सा हो तुम।
गुड मॉर्निंग लव।

4. प्यार है तुमसे मुझे बेशुमार,
तुम्हारे संग ही है मेरा संसार।
हमारा साथ रहे यूं ही हरदम
मेरा हर दिन तुमसे शुरू..तुमसे खत्म
गुड मॉर्निंग

5. सितारों सी जगमगाए तुम्हारी जिंदगी,
जीवन में तुम्हारे प्यार की चमक हो।
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें
उनमें बस खुशियों की झलक हो।
गुड मॉर्निंग माई लव

रोमांटिक गुड मॉर्निंग विशेज (Romantic Good Morning Wishes 2025)

good morning romantic shayari

6. प्यार हो रहा है अपना गहरा,
अब दिल पर नहीं है किसी का भी पहरा।
तुम्हारे इंतजार में बीतती हैं रातें
और सुबह उठकर दिल देखना चाहता है बस तुम्हारा ही चेहरा।
गुड मॉर्निंग बेबी

7. दिल में चाहत है तुम्हारी,
आंखों में बसी सूरत ही तुम्हारी।
दिन-रात बस तुम्हें सोचता हूं,
ये और कुछ नहीं बस मोहब्बत है हमारी।
गुड मॉर्निंग बेबी...

8. प्यार का अपने हो रहा है कुछ ऐसा असर है,
मेरी हर बात में अब बस तुम्हारा जिक्र है।
तुम पास न होकर भी मेरे पास हो,
अपनी चाहत का हो रहा कुछ ऐसा असर है।
गुड मॉर्निंग लव।

9. तुम्हारी हर ख्वाहिश हो जाए पूरी
तुम्हारे सपनों और तुम्हारे बीच न रहे कोई दूरी।
मैं और तुम ऐसे जुड़ जाएं साथ,
कि हो जाए अपनी चाहत और भी गहरी।
गुड मॉर्निंग...

10. प्यार है मुझे तुमसे इतना,
किसी ने न किया हो कभी किसी से जितना।
तुम्हें देखकर ही आता है मुझे सुकून,
मेरी मोहब्बत ही है मेरा जुनून।
गुड मॉर्निंग, हैव ए गुड डे।

गुड मॉर्निंग कोट्स (Romantic Good Morning Quotes in Hindi)

11. कोई बात हो तो मुझसे कहना,
कोई परेशानी हो तो याद रखना, मैं हूं न।
हमसफर हैं हम जिंदगी के इस सफर में,
तुम्हारे प्यार से भरा है मेरी जिंदगी का हर कोना।
गुड मॉर्निंग लव।

good morning romantic shayari messages wishes status images quotes for your partner

12. तुम लड़खड़ाओगी तो तुम्हें थाम लूंगा,
हर पल मैं बस तु्म्हारा नाम लूंगा।
हाथ पकड़कर चलूंगा तुम्हारा हर कदम,
प्यार अपना यूं ही बढ़ेगा हम कदम।
गुड मॉर्निंग

13. तुम्हारे लबों पर हो खुशियों का गीत,
यूं ही गहरी होती जाए हमारी प्रीत।
प्यार अपना जीत जाए सारी जंग,
हम रहें हमेशा एक-दूसरे के संग।
गुड मॉर्निंग

14. देखो, एक नया दिन आया है,
उम्मीदों का सूरज संग लाया है।
हंसते-खेलते बीते ये दिन तुम्हारा,
खिलखिलाता रहे तुम्हारा चेहरा ये प्यारा।
गुड मॉर्निंग बेबी

15. तुम्हारे ख्वाब रहते हैं साथ हमारे,
क्या हम भी आते हैं सपनों में तुम्हारे।
हम-तुम बने रहेंगे एक-दूसरे के सहारे,
जीवन की नाव को पहुंचाएंगे किनारे।
गुड मॉर्निंग लव।


यह भी पढ़ें- Love Quotes: इन हसीन और रोमांटिक मैसेज के जरिए अपनी मोहब्बत का करें इजहार

रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Message in Hindi)

good morning romantic shayari messages wishes status images quotes
16. दुनिया से नहीं है मुझे कोई लेना-देना,
तुम खुश हो, तो मैं भी खुश हूं ना।
तुम्हारे साथ है मेरी दिन और रात
तुम्हें पता है मेरी जिंदगी की हर बात।
गुड मॉर्निंग

17. आंखों में हो तु्म्हारी खुशियों की चमक,
दिल में हो तुम्हारे उम्मीदों की दमक।
नए दिन में पूरे हो जाएं तुम्हारे सारे ख्वाब,
न आए तुम्हारे सपनों पर कोई आंच
गुड मॉर्निंग

18. तुम मेरी हो बस इतना काफी है,
हम साथ हैं बस इतना काफी है।
तुम्हें अपना कहने का हक है मेरे पास,
यकीन मानो बस इतना काफी है।
गुड मॉर्निंग

यह भी पढ़ें- Breakup Shayari & Quotes In Hindi: आप भी इन दर्द भरे ब्रेकअप कोट्स के जरिए अपनी बातों का करें इजहार

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP