herzindagi
happy fathers day poems pita par kavita dohe of tribute to your dad

Fathers Day Poems 2025: फादर्स डे पर अपने पिता को डेडिकेट करें दिल छू लेने वाली ये भावुक कविताएं

हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। यह दिन बच्चों के लिए अपने पिता के त्याग और समर्पण के लिए आभार जताने का मौका होता है। इस दिन बच्चे अपने पापा को गिफ्ट्स, कार्ड्स, शुभकामनाएं, प्यार भरे मैसेज और दिल छू लेने वाली कविताएं देकर उन्हें बेहद खास महसूस कराते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-15, 06:35 IST

दौड़ता है मेरी रगों में, पिता के उसूलों का रक्त, जो बचाए रखता है आज भी मेरे अंदर पिता का होना...मेरे प्यारे पापा को फादर्स डे की बधाई। हर साल भारत में जून के महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। आज फादर्स डे मनाया जा रहा है। यह दिन पिता के समर्पण और त्याग के लिए समर्पित होता है। इस दिन बच्चे अपने पिता को स्पेशल फील कराते हैं और उनके लिए यह दिन खास बनाते हैं। फादर्स डे के दिन बच्चे अपने पापा को कार्ड, गिफ्ट्स और बधाई वाले मैसेज और दिल छूने वाली कविताएं भेजकर उनके प्रति आभार और प्यार जताते हैं। आप भी फादर्स डे के मौके पर अपने पापा को कुछ भावुक कविताएं डेडिकेट कर सकते हैं और इस दिन का खास बना सकते हैं। आइए अपने पापा को फादर्स डे पर कविताएं भेजिए!

फादर्स डे कविता (Fathers Day Poems 2025)

pita par kavita

1. मेरे प्यारे प्यारे पापा
मेरे दिन में रहते पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ सह जाते हैं पापा,
पूरी करते हर मेरी इच्छा
उनके जैसा नहीं कोई अच्छा,
मम्मी मेरी जब भी डांटे
मुझे दुलारते मेरे पापा,
मेरे प्यारे प्यारे पापा!
हैप्पी फादर्स डे 2025

2. एक उम्मीद है, एक आस है
परिवार की हिम्मत और विश्वास है
बाहर से सख्त अंदर से नर्म है उसके
दिल में दफन कई मर्म है।
पिता संघर्ष की आंधियों में हौसलों की दीवार है
परेशानियों में लड़ने को दो धारी तलवार है
बचपन में खुश करने वाला खिलौना है।
नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछौना है
सपनों को पूरा करने में लगने वाली जान है
इसी से तो मां और बच्चों की पहचान है
पर खुदा का ही एक रूप पिता का शरीर है।
Happy Fathers Day 2025!

3. पिता ने सिखाया
जमीं पर चलना,
और खुद आकाश हो गए
पिता ने बनाया फूल
बगिया का मुझे
और खुद मिट्टी हो गए
पिता ने जलाया,
दीपक मुझमें
और खुद आग हो गए
पिता ने दिया।
परिवेश मुझे
और खुद वायु हो गए
पिता ने सिखाया।
तैरना भवसागर में
और खुद जल हो गए
पिता ने दी देह मुझे
पंचतत्वों की
और खुद पंचतत्व में ही विलीन हो गए!
हैप्पी फादर्स डे पापा!

4. ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखते हैं
मेरे हर दर्द का अपनी बांहों में इलाज रखते हैं,
खरोंच मेरी एक, उन्हें कई रातें जगा जाती है
पापा भी ना, दिल अपने पास और धड़कने
मेरे होठों की मुस्कान पर रखते हैं!
फादर्स डे की बधाई!

इसे भी पढ़ें- Fathers Day Quotes & Wishes 2025: पिता के प्यार से बड़ा कुछ नहीं मिला...! इन खूबसूरत मैसेज से पापा को दीजिए फादर्स डे की बधाई

बेटी की तरफ से फादर्स डे पर कविताएं (Fathers Day Poems from Daughter)

happy fathers day poetry

5. उंगली को पकड़ कर सिखलाता,
जब पहला कदम भी नहीं आता
नन्हे प्यारे बच्चे के लिए
पापा ही सहारा बन जाता।

पाप हर फर्ज निभाते
जीवन भर कर्ज चुकाते
बच्चे की एक खुशी के लिए
अपने सुख भूल ही जाते।

प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते है
सच्च कही हूं विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते हैं।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!

6. देख रहे थे इक-टक उसको
श्रंगारित हो आई थी,
कल तक आंगन में खेली जो
अब बेटी वही पराई थी।

लाजों से पाला शहजादी को
जाने का दर्द सताता था,
नीर भरी आखियन में मां की
इक उबाल सा आता था।

जिन हाथों ने थामा बचपन
अब उंगली वही छुड़ाते थे,
कन्यादान की पीड़ा से भावुक
पिता के नयन भर-भर जाते थे।

छूट रहे थे नाते सारे
लोग-रीत वही निभाई थी,
बाबुल की चौखट से उसकी
हो रही आज विदाई थी,
कल तक आंगन में खेली जो
अब बेटी वही पराई थी।
फादर्स डे 2025 की बधाई!

7. दादी कहा करती थी
पूजा-पाठ करो, उपवास रखो,
सुसराल अच्छा मिलेगा
दादाजी कहा करते थे,
शांत रहो, समझदारी से काम लो
ससुराल में निभाना पड़ेगा,
मां कहा करती थी
घर में चार काम सीखो,
ससुराल में आसानी होगी
लेकिन सिर्फ पापा ही कहा करते थे,
बेटी तुझे जैसे जीना है जी
मनसोक्त होकर जी
तुझे जो ठीक लगे पहन, जितना पढ़ना है पढ़
चिल्ला, खेल, नाच बिना किसी हिचकिचाहट के
क्योंकि तू अपने हर के घर में है
तू अपने मायके में है....
Happy Fathers Day My Dear Papa!

पिता पर कविता (Pita par Kavita)

2 (41)

8. मेरा साहस, मेरी इज्जत और मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत, मेरी पूंजी और मेरा अहसास है पिता।

घर के एक-एक ईंट में शामिल उनका खून-पसीना
सारे घर की रौनक, सारे घर की शान है पिता।

मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरी रुतब और मेरा मान है पिता
मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है पिता।

सारे रिश्ते उनके दम से, सारे नाते उनसे हैं
सारे घर के दिल की धड़कन, सारे घर की जना है पिता।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!

9. एक पिता बेटों को पाले
बचपन यौवन सभी संभाले,
उंगली थामे सबका प्यार
गोदी-गोदी लाड दुलार,
किलकारी जो उसकी गूंजे
पूरा घर सुनने को तैयार।

10. जेब खाली हो फिर भी
हौसला आसमान को छूने को देता है,
ये पिता है जनाब
बच्चों की खुशी के लिए,
अपना सर्वस्व लुटा देता है।
Happy Fathers Day My Dear Papa

11. मेरी जिंदगी की हर तमन्ना हैं आप
मेरी जिंदगी की हर सांस हैं आप,
प्यार से भरा संसार हैं आप
सच कहता हूं पापा,
मेरा सारा जहां हैं आप।
फादर्स डे की शुभकामनाएं मेरे प्यारे पिता को!

इसे भी पढ़ें- Fathers Day Gift Ideas: खास मौके के लिए पापा को तोहफे में दिए जा सकते हैं ये उपहार

फादर्स डे पर दिल छू लेने वाली कविताएं (Heart Touching Fathers Day Poems)

12. अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
मुझे फिर रहा दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है दूजा कोई पाप,
आपसे बेहतर चाहने वाला।
फादर्स डे प्यारे पापा!

13. ना जाने ईश्वर ने कैसा रिश्ता बनाया है
वो शख्स इस दोपहरी में शीतल सी छाया है,
हर ठोकर को मुझ तक आने से पहले उन्होंने खाया है
क्या लिखूं मैं उनके बारे में जिन्होंने लिखने के काबिल बनाया है।
Happy Fathers Day

14. नखरे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखाती हूं
जो उठाते फिरते हैं नखरों को मेरे,
मैं उन्हें पापा बुलाती हूं।
फादर्स डे की बधाई!

15. नसीब वाले होते हैं जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है,
जिद्द पूरी हो जाती है सब अगर पिता का साथ होता है।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!

फादर्स डे की शुभकामनाएं!(फादर्स डे, क्यों और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत)

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
पहली बार फादर्स डे कब मनाया गया था?
साल 1909 में पहली बार अमेरिका में फादर्स डे मनाया गया था। 
किसने पहली बार फादर्स डे मनाया था?
सोनोरा स्मार्ट डोड नाम की महिला ने अपने पिता को सम्मानित करने के लिए पहली बार फादर्स डे मनाया था। 
फादर्स डे भारत में कब मनाया जाता है?
भारत में हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।