Daughters Day Poems 2024: असली दौलत उसी ने पाई है...जिसके घर में बेटी आई है, डॉटर्स डे पर अपनी लाडली को भेजें ये दिल छू लेने वाली कविताएं

Beti Diwas par Kavita: जिंदगी का खूबसूरत लम्हा होती हैं बेटियां इसलिए हर किसी के दिल और सबका दुलार पाती हैं बेटियां। अपनी प्यारी लाडली को सबसे अलग महसूस करवाने के लिए भेजें ये दिल छू लेने वाली कविताएं।
image

हमेशा ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में बेटियां होती हैं, उस घर का आंगन खुशियों से भरा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी मुस्कान फूलों से कम नहीं होती हैं। इनका चेहरा देखकर हर किसी का दर्द छूमंतर हो जाता है। इनके कोमल हाथों से किया गया दुलार सबसे अलग होता है।

Daughters day (2)

इनका हाथ जिस काम में लग जाए वो जरूर पूरा होता है, इसलिए ही तो घर लक्ष्मी कही जाती हैं बेटियां। अपने माता-पिता को अच्छे काम से गर्व महसूस करवाती हैं बेटियां। इसलिए ही तो घर की दुलारी और सबकी प्यारी कही जाती हैं बेटियां। इस साल डॉटर्स डे 22 सितंबर रविवार के दिन मनाया जाएगा। आप भी अपनी बेटी को इस दिन स्पेशल फील करवाएं।

इसी प्यार का अहसास करवाने के लिए अपनी लाडली को भेजें ये कविताएं। ये कविताएं इस रिश्ते को और सुंदर और प्यारा बना देंगी।

डॉटर्स डे पोएम (Daughters Day Poems 2024)

Daughters Day Poems 2024

1. घर के आंगन को महकाती हैं बेटियां
माता-पिता की प्यारी होती हैं बेटियां
सारे सुखों के खजाने की चाबी होती हैं बेटियां
जब भी हो कोई परेशान, तो उसकी हंसी का जरिया बन जाती हैं बेटियां
कभी प्यार तो कभी फटकार से अपना बातों को मनवाती हैं बेटियां
तभी तो इतनी प्यारी होती हैं बेटियां
Happy Daughters Day 2024

2. सुन सकती हैं माता-पिता के दिल का राज
इसलिए बेटियां होती हैं हमेशा खास
अपने छोटे-छोटे कदमों से घर को करती हैं रोशन
Daughters Day Poem 2024

3. जो छूकर घर को सोना कर दे
सबका आंगन खुशियों से भर दे
ईश्वर का दिया हुआ खास तोहफा होती हैं बेटियां
इसलिए घर में सबकी जान होती हैं बेटियां
Happy Daughters Day 2024

बेटी दिवस पर कविता (Beti Diwas par Kavita)

Beti Diwas par Kavita

4. कोई चेहरा है कोमल कली का, रूप है कोई सलोनी परी का
इन्हें सीखा सबक जिंदगी का, बेटियां होती हैं हर लम्हा खुशी का
ईश्वर का आशीर्वाद और प्यार सा तोहफा होती हैं बेटियां
इस प्यारे से तोहफे को रखें संभालकर, क्योंकि नसीब वालों को मिलती हैं बेटी
हैप्पी डॉटर्स डे 2024

5. हमने नहीं देखा रब
लेकिन देखा है अपनी बेटी का प्यारा चेहरा
इसलिए वो हैं हमारी खुशियों का खास चेहरा
इसके बिना जिंदगी है अधूरी
इसलिए माता-पिता की प्यारी होती हैं यह प्यारी परी
Happy Daughters Day 2024

इसे भी पढ़ें:Daughters Day Shayari 2024: 'बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा...बेटी है संस्कारों का परिंदा' इन शायरी को भेज बेटी को दें डॉटर्स डे की बधाई

6. पापा की परी होती हैं यह बेटियां
इसलिए दिल के पास रहती हैं बेटियां
पिता की एक उम्मीद और मांगी हुई खास मुराद होती हैं बेटियां
तभी इतनी मासूम और प्यारी होती हैं बेटियां
लेकिन जब आए जिम्मेदारी की बात, तो सबसे आगे खड़ी होती हैं बेटियां
प्यार के साथ हर परेशानी का हल निकाल लेती हैं बेटियां
इसलिए सबसे अलग और स्नेह से भरी होती हैं ये बेटियां
हैप्पी डॉटर्स डे 2024

7. खुशियां जमाने भर की, संग वो बटोर लाती हैं बेटियां
खुशनसीब हैं वो लोग, जिनके घर बेटियां आती हैं
अपने साथ ढेर सारी खुशियां लाती हैं
घर में आते ही, हर किसी की लाडली हो जाती हैं
इसलिए यह सबकी लाडो रानी कहता हैं
Happy Daughters Day 2024

शॉर्ट डॉटर्स डे पोएम (Short Daughters Day Poems)

Short Daughters Day Poems

8. खिलती हुई कलियां होती हैं बेटियां
जिस घर में गूंजे इनकी आवाज, उस आंगन की रौनक होती हैं बेटियां
प्यार से रखना इन्हें बहुत नाजों से पाली जाती हैं बेटियां
खुदा का भेजा हुआ आशीर्वाद होती हैं बेटियां
इनकी मुस्कुराहत पर सारी परेशानियां हो जाती हैं गायब
बड़े प्यार के साथ रखी जाती हैं बेटियां
हैप्पी डॉटर्स डे 2024

9. घर की खुशियां की चाबी कही जाती हैं बेटियां
अपने प्यार और स्नेह से सबको जोड़कर रखना जानती हैं बेटियां
छोटी-छोटी गलतियों पर डांट खाने के बाद भी प्यार से मां-पाप कहती हैं प्यारी बेटी
कभी बाहर जाए तो अच्छा जल्दी आती हूं कहकर निकलती है बेटी
इन्हीं बेटी के प्यार का हमेशा रहता है इंतजार
जब कसकर गले लगती है बेटी और कहती है मैं हूं न
इसलिए हर किसी के दिल पर राज करती हैं प्यारी बेटी
हैप्पी डॉटर्स डे 2024

10. अपनों को प्यार से बांधने वाली होती है बेटी
सभी रिश्तों को कैसे संभालकर रखना है यह जानती हैं बेटियां
अगर कोई आए परेशानी तो हमेशा हाथ थामे खड़ी रहती हैं बेटियां
पापा का सम्मान और मां का मान होती हैं प्यारी बेटियां
इसलिए हमेशा पापा की परी और मां की दुलारी कहीं जाती हैं बेटियां
Happy Daughters Day 2024

11. मां की जान और पिता की लाडली होती हैं बेटियां
दिल के सारे राज आसानी से जान लेती हैं बेटियां
हर मुश्किल को आसान कर देती हैं बेटियां
इसलिए खास होती हैं बेटियां
Happy Daughters Day 2024

इसे भी पढ़ें: Daughter's Day Special: अपनी बेटी को गिफ्ट करें प्यार से बने ये DIY नेचुरल कॉस्मेटिक्स

12. चांद सा चेहरा, प्यारी सी मुस्कान
जब बेटियां बढ़ाएं अपने माता-पिता का मान, हमेशा करें उनका सम्मान
प्यार से बोले मैं हूं आपके साथ, इसलिए हमेशा करती हैं वो दिल पर राज
अपनों का हमेश देती हैं साथ, सबको करती हैं खुलकर प्यार
इसलिए कहीं जाती हैं बेटियां हैं सबसे प्यारी
हैप्पी डॉटर्स डे 2024

13. सितारों को छूना है, मंजिलों को पाना है
बेटी तेरे हर सपने को अपना बनाना है
लाडो हम हमेशा तेरे साथ है, यही अहसास दिखाना है
सबकी बुरी नजरों से तुम्हें हमेशा बचाना है
इस प्यार भरे आंचल में हमेशा तुमें संभालना है
इसी प्यार का इजहार तुमसे करना है
तुम्हारी जैसी बेटी मुझे हमेशा मिले भगवान से यही वादा पूरा करवाना है
हैप्पी डॉटर्स डे 2024

14. तुम्हारी मुस्कान से जगमगाता है घर, तुम्हारी आवाज से खिलखिलाता है दिल
बेटी, तुम हो हमारी शान, तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी है
बेटी, तुम हो हमारी ताकत, तुम्हारे साथ हमारी जिंदगी संवरती
हमें गर्व है तुम पर, तुम्हारे कदमों में हमारी उम्मीदें,
तुम्हारी बातों में हमारी खुशियां, तुम्हारे सपनों को पूरा करने के लिए,
हमेशा तुम्हारे साथ हैं हम
Happy Daughters Day 2024

15. बेटी, तुम हो हमारी दुनिया
तुम्हारे बिना हमारी जिंदगी सुनी
तुम्हारी मुस्कान से हमारा दिल खुश होता
तुम्हारी आवाज से हमारा दिल गुनगुनाता
तुम हो हमारी बेटी, तुम हो हमारी ताकत
तुम्हारे लिए हमेशा बढ़ता रहेगा हमारा प्यार
Happy Daughters Day 2024

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP