Fathers Day Wishes & Quotes 2025: हजारों की भीड़ में पहचान जाते हैं... पापा हमेशा कुछ कहे बिना सारी चीजें जान जाते हैं, इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए फादर्स डे की बधाई

Fathers Day Wishes In Hindi 2025: आज फादर्स डे है, और इस खास दिन पर अगर आप भी अपने प्यारे पापा को कुछ बेहतरीन शायरी और मैसेज के जरिए बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ स्पेशल कोट्स लाए हैं। इन मैसेज को पढ़ते ही आपके पापा का दिल खुश हो जाएगा।
image

Fathers Day Quotes In Hindi: 'मुझे छांव में रख, खुद जलते रहे...मैंने देखा के फरिश्ता पिता की परछाई में'..! इसलिए यह कहा जाता है कि पिता के बिना एक बच्चे की दुनिया हमेशा अधूरी रहती है।

पिता हर बच्चे के जीवन में एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो साल के 365 दिनों तक अपने बच्चों से निस्वार्थ प्रेम रहता है। इसलिए पिता के त्याग, अनमोल योगदान, निस्वार्थ और अथाह प्रेम को याद करने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। वहीं आज फादर्स मनाया जा रहा है।

अगर आप भी फादर्स डे के खास मौके पर अपने प्यारे पापा को मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं। यकीनन इन मैसेज को पढ़ने के बाद आपके पापा खुश हो जाएंगे।

फादर्स डे विशेज (Fathers Day Wishes 2025)

1. हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
Happy Fathers Day Dear Papa !

Fathers Day Wishes 2025

2. निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है !
फादर्स डे की बधाई प्यारे पापा !

3. मेरा साहस-मेरा अभिमान हैं,
पापा आप मेरा सम्मान-मेरी जान हैं !
Happy Fathers Day Dear Papa !

Fathers Day Quotes 2025

4. भगवान ने मुझे दिया है एक प्यारा सा गिफ्ट
वो अनमोल तोहफा कुछ और नहीं
मेरे प्यारे पापा हैं !
हैप्पी फादर्स डे डियर पापा !

इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

फादर्स डे कोट्स 2025 (Fathers Day Quotes 2025)

5. चुपके से एक दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में !
फादर्स डे की बधाई प्यारे पापा !

Fathers Day Message 2025

6. मंजिल दूर और सफर लंबा है
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है
हरा डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन पापा के आशीर्वाद में असर बहुत है !
Happy Fathers Day Dear Papa !

7. आपकी हर डांट में, हर सख्त फैसले में
मेरे लिए ही प्यार छिपा था, पापा
इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया पापा !
फादर्स डे की बधाई प्यारे पापा !

Fathers Day Status

8. पिता एक उम्मीद है एक आस है
परिवार की हिम्मत और विश्वास है
बाहर से सख्त और अंदर से नरम है
उसके दिल में दफन कई मरम है !
Happy Fathers Day Dear Papa !

फादर्स डे मैसेज (Fathers Day Message 2025)

9. अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
तो मुझे फिर राह दिखाना
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी पापा !
फादर्स डे की बधाई प्यारे पापा !

happy fathers day 2025 wishes quotes messages

10. कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता
जन्म दिया है अगर मां ने
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता !
Happy Fathers Day Dear Papa !

इसे भी पढ़ें:हर साल इस दिन मनाया जाता फादर्स डे, क्यों और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत? जानिए महत्व

11. बच्चों के हर दुख को खुद सहते हैं
भगवान की उसी देन को पिता कहते हैं !
Happy Fathers Day Dear Papa !

12. पापा आपकी मौजूदगी सूरज की तरह है
आप दू जाते हैं तो जीवन में अंधेरा छा जाता है।
फादर्स डे की बधाई प्यारे पापा !

13. पिता का रुतबा रब के समान है
पिता की उंगली थामे चले तो रास्ता भी आसान है !
Happy Fathers Day Dear Papa !

14.पापा, आप वो मजबूत सहारा हैं,
जिस पर मैं हमेशा भरोसा कर सकता हूँ।
आपको फादर्स डे की बहुत शुभकामनाएँ!

15.एक पिता के रूप में,
आपने मुझे जिंदगी की हर चुनौती का सामना करना सिखाया।
आपको फादर्स डे की शुभकामनाएँ, पापा!

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP