Fathers Day Shayari 2025: फादर्स डे पर प्यारे पापा को इन खूबसूरत शायरी के माध्यम से दीजिए बधाई

Papa ke liye Shayari 2025: अगर आप भी फादर्स डे के खास मौके पर पिता को खूबसूरती शायरी के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं। 
happy fathers day  papa ke liye best heart touching shayari

वैसे तो पिता के लिए हर दिन बराबर ही होता है, लेकिन फादर्स डे एक ऐसा मौका होता है, जो पिता को समर्पित होता है। इस खास दिन को कई लोग बड़े ही धूम-धाम के मानते हैं। इस साल 16 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा।

फादर्स डे खास मौके पर कई लोग शायरी के माध्यम से भी अपने प्यारे पिता को फादर्स डे की बधाई और शुभकामाएं देते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें पिता को भेजकर फादर्स डे की खुशियां बांट सकते हैं।

फादर्स डे शायरी (Father's Day Shayari 2025)

1. कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
I Love You Papa !
Happy Father's Day Papa !

Fathers Day Shayari

2. मुझे रख दिया छांव में
खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में !
हैप्पी फादर्स डे डियर पापा !

3. हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं
Happy Father's Dear Day !

Fathers Day Shayari in hindi

4. दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !
फादर्स डे की बधाई पापा !

इसे भी पढ़ें:Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार

5. पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान है
वही खुदा वही मेरा भगवान है !
Happy Father's Day Dear Papa !

फादर्स डे हार्ट टचिंग शायरी 2025 (Father's Day Heart Touching Shayari 2025)

best Fathers Day Shayari

6. दुनिया के तानों ने जब-जब
मुझे गिराने की कोशिश की
पिता के मजबूत हाथों ने
थामा है हाथ मेरा !
Happy Father's Day !

7. खुशियों से भरा पल होगा
जीवन में सुनहरा कल होगा
मिलेगी कामयाबी उन्हें
जिनके सिर पर पिता का हाथ होगा !
फादर्स डे की बधाई डियर पापा !(इस दिन मनाया जाता फादर्स डे)

happy fathers day  heart touching shayari

8. मैंने भगवान को नहीं देखा
लेकिन जब भी मैं
अपने पिता को देखता हूं,
मेरा सर मेरे भगवान के सामने
झुक जाता जाता है !
Happy Father's Day Dear Papa !

9. भले ही एक लड़की
अपनी पति की रानी न हो,
लेकिन अपने पिता के लिए
वो हमेशा एक राजकुमारी होती है !
I Love You Papa !
Happy Father's Day Dear Papa !

happy fathers day  papa ke liye shayari

10. मेरे पापा, मेरे जीवन की वो मजबूत कड़ी हैं,
जो मेरी हिम्मत को कभी टूटने नहीं देते !
Happy Father's Day Dear Papa !

इसे भी पढ़ें:Love Quotes: इन हसीन और रोमांटिक मैसेज के जरिए अपनी मोहब्बत का करें इजहार

11. जिसका त्याग समझ आ जाए
वो मां होती है और
जिसका त्याग समझ न आए
वो पिता होता है !
हैप्पी फादर्स डे की पापा !

फादर्स डे पर पापा के लिए शायरी (Father's Day Par Papa Ke Liye Shayari)

12. एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप
आपसे अस्तित्व है मेरा, आपसे शान है मेरा !
Happy Father's Day Dear Papa !

13. खुशी का हर लम्हा पास होता है
जब पिता साथ होता है !
Happy Father's Day !

14. जिंदगी जीने का मजा तो
आपसे मांगे हुए सिक्कों से था पापा,
हमारी कमाई से तो जरूरतें भी पूरी नहीं होती !
Happy Father's Day Dear Papa !

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP