
Merry Christmas Quotes: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे का पर्व मनाया जाता है। इस खास मौके पर लोग अपने घरों को सजाते हैं और पार्टी करते हैं। साथ ही बच्चों और बड़ों को उपहार देते हैं। वहीं इस दिन पर लोग अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों को संदेश भेजकर क्रिसमस डे की बधाई देते हैं। अगर आप भी साधारण शुभकामनाओं से हटकर कुछ दिल छू लेने वाले कोट्स तलाश रहे हैं, तो ये खास कोट्स आपके काम आएंगे। आज के इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा कोट्स लेकर आए हैं।
खुशियों की बरसात हो, अपनों का साथ हो,
दुख की कोई बात न हो, सुख की शुरुआत हो।
क्रिसमस का त्योहार आपके लिए खास हो,
खुदा का हर पल आपके ऊपर ही विश्वास हो।
हैप्पी क्रिसमस डे- 2025
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
समना न हो कभी तन्हाइयों से।
क्रिसमस की मुबारकबाद देते हैं आपको,
दिल की गहरी और सच्ची गहराइयों से।
Happy Christmas Day 2025

खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे रहें तेरे रास्ते।
हंसी तेरे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
जैसे खुशबू साथ रहती है फूलों के वास्ते।
हैप्पी क्रिसमस- 2025
रिश्तों में प्यार रहे, घर में बहार रहे,
खुशियों का जीवन में सदा आधार रहे।
क्रिसमस लेकर आए आपके लिए वो सौगात,
जिसका आपके परिवार को इंतजार रहे।
Happy Christmas Day 2025
लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिलकर बोलो 'मैरी क्रिसमस'।
दुआ है कि तुम्हारी हर इच्छा हो पूरी हो,
जिंदगी में खुशियों की हमेशा बौछार रहे मेरे यार।
हैप्पी क्रिसमस- 2025
दोस्ती का यह रिश्ता यूं ही बना रहे,
दिल में सबके लिए बस प्यार सजा रहे।
क्रिसमस की इस महफिल में आप भी आएं,
आपकी दोस्ती से हमारा घर सजा रहे।
Happy Christmas Day 2025

क्रिसमस की रात है, ठंडी सी हवा है,
मेरे यार के लिए बस यही एक दुआ है।
मिले उसे वो सब जो उसने चाहा है,
रब ही उसकी हर मुश्किल की दवा है।
हैप्पी क्रिसमस- 2025
सांता आएगा, खुशियां लाएगा
ढेर सारे गिफ्ट्स तुम्हारे लिए छोड़ जाएगा।
भले ही मैं पास नहीं हूं तुम्हारे इस बार,
मेरा मैसेज तुम्हें मेरा प्यार याद दिलाएगा।
Happy Christmas Day 2025
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
सितारों ने अपनी चमक बिखेरी है।
मेरी क्रिसमस तुम्हें मेरे प्यारे हमसफर,
तुम्हारी मुस्कान ने ही मेरी दुनिया घेरी है।
हैप्पी क्रिसमस- 2025
क्रिसमस का उपहार तुम हो,
मेरा सबसे प्यारा इकरार तुम हो।
इस त्योहार की चमक अधूरी है तुम्हारे बिना,
क्योंकि मेरे जीवन का असली त्योहार तुम हो।
Happy Christmas Day 2025

प्यार और विश्वास की ये रात है आई,
क्रिसमस की तुम्हें दिल से बहुत बधाई।
दुआ है कि हमारे बीच ये बंधन बना रहे,
दूर हो जाए जीवन की हर एक तन्हाई।
हैप्पी क्रिसमस- 2025
तुम्हारी आंखों में जो सपने सजे हैं,
वे क्रिसमस की रात हकीकत बन जाएं।
भगवान करे तुम्हें इतनी खुशियां मिलें,
हम दोनों मिलकर पूरी दुनिया सजाएं।
Happy Christmas Day 2025
जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो
हैप्पी क्रिसमस- 2025

क्रिसमस आया क्रिसमस आया
बच्चों का है मन ललचाया
सांता क्लॉज आएंगे
नए खिलौने लाएंगे
यीशु को याद करने का ये दिन है
Happy Christmas Day 2025
सर्दियों की रात और चांद की रोशनी
क्रिसमस की खुशियां भर दें हर कोने में रोशनी
हैप्पी क्रिसमस-2025

सांता क्लॉज की गाड़ी लाए
खुशियों की सौगात
क्रिसमस मनाएं प्यार औ मीठे बातों के साथ
Happy Christmas Day 2025
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।