Baisakhi Wishes & Quotes 2025: नाचो-गाओ और बांटो ढेर सारा प्यार, मुबारक होवे सब नू बैसाखी दा त्योहार...बैसाखी के खास मौके पर इन मैसेजेस से दीजिए अपनों को शुभकामनाएं

Baisakhi Quotes in Hindi: अगर आप अपनों को बैसाखी के खास मौके पर बधाई देना चाहते हैं, कुछ खास संदेशों के जरिए, उन्हें विश करना चाहते हैं, तो ये मैसेजेस आपके लिए हैं।
image

हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों में कई त्योहार मनाए जाते हैं। इन त्योहारों का अपना अलग-अलग महत्व है और इन्हें मनाने के पीछे अलग-अलग कारण भी है। 13 अप्रैल को देशभर में बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे जोश और उत्साह से साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इसे सिख धर्म के लोग नव वर्ष के रूप में मनाते हैं। इसी दिन सिख पंत के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंत की स्थापना की थी। इस त्योहार को फसलों की कटाई के जश्न के तौर पर भी मनाया जाता है। खासकर, पंजाबी और सिख लोग इसे बहुत उत्साह से मनाते हैं। इस खास दिन पर अगर आप अपनों को बधाई देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपनों को इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं।

बैसाखी कोट्स (Baisakhi Quotes 2025)

happy baisakhi wishes quotes messages

1. नई फसल की बहार खुशियां है लेकर आई
चारो तरफ हरियाली है छाई
आपको मिलकर जश्न मनाओ मेरे भाई
सारेयां नू बैसाखी दी लख-लख वधाई

2. प्यार के साथ गुजरे आपका हर दिन
कोई सुबह न हो आपकी खुशियों के बिन
दिन बन जाएं सारे आपके यादगार
आपके सारे सपने हो जाएं साकार
बैसाखी की शुभकामनाएं।

happy baisakhi wishes quotes
3. बैसाखी का खास त्योहार है आया
अपनों के साथ जश्न मनाने का मौका संग लाया
आओ सब मिलकर खुशियां मनाओ
भंगड़ा पाओ और एक-दूसरे को गले लगाओ
हैप्पी बैसाखी 2025

बैसाखी विशेज (Baisakhi Wishes 2025)

happy baisakhi wishes

4. बैसाखी लेकर आई है खुशियों की सौगात
अपनो को गले लगाकर इसे बनाओ और भी खास
मन में न रखो कोई गिला और कोई बैर
सब मिलकर बांटो प्यार न रहे कोई भी गैर
बैसाखी दी लख-लख बधाईयां

5. बैसाखी का त्योहार है बहुत खास
सच हो जाए आपका हर सपना, हर आस।
आपकी जिंदगी में न हो कोई भी कमी,
दिल से दुआ है कि आपको मिल जाएं खुशियां सभी।
हैप्पी बैसाखी !

6. आज के खास दिन की बात है सबसे जुदा
इस खास दिन पर पूरी हो जाए आपकी सारी दुआ
आपके पास न आए कभी कोई भी गम
आपको मिले सारे खुशियां हरदम
बैसाखी की बधाईयां !

यह भी पढ़ें-बैसाखी पर फूल-दुपट्टे और रंगों से ऐसे सजाएं अपना छोटा सा घर, खूबसूरती देख हर कोई करेगा आपके डेकोरेटिव सेंस की तारीफ

बैसाखी मैसेज (Baisakhi Message 2025)

Baisakhi Wishes 2025

7. रूठे को मना लो, एक झप्पी प्यार वाली पा लो
कोई शिकवा-गिला है, तो उसे भुला लो
खुशियों के रंग में रंगकर जिंदगी को खुशहाल बना लो
आप भी मेरे संग बैसाखी का ये त्योहार मना लो
आपको और आपके पूरे परिवार को बैसाखी की बधाई !

8. अपनों के साथ त्योहार हो जाता है और भी खास
दिल झूम उठता है जब अपने होते हैं पास
मेरी दिल से है बस यही अरदास
अपनों और अपनों के प्यार से आपका जीवन रहे सदा आबाद
बैसाखी दी लख-लख बधाइयां !

9. आपको मिले खुशियां सारे जमाने की
बनी रहे जगमगाहट सदा आपके आशियाने की
कोई भी बुरी नजर न आए कभी आपके करीब
सूरज की रोशनी सा चमके आपका नसीब
बैसाखी की बधाई

बैसाखी स्टेटस (Baisakhi Status 2025)

Baisakhi Wishes and Quotes 2025

10. बैसाखी लेकर आए आपके जीवन में उजाला
घर-आंगन में भंगड़ा हो खुशियों वाला
गले मिलकर झूमें सारा परिवार
आपके सारे सपने हो जाएं साकार
बैसाखी दी लख-लख बधाइयां !

11. फसल लहलहा रही है चारो ओर
दिल में है उमंगों को शार
नई उम्मीदें लेकर है आया बैसाखी का त्योहार
मुबारक को आपको यह खास दिन बार-बार
हैप्पी बैसाखी 2025

12. आपकी हर मुराद हो जाए पूरी
खुशियों से आपके घर-आंगन की न रहे दूरी
मिल जाए आपको प्यार और खुशियां बेशुमार
हमेशा हंसता-खेलता रहे आपका परिवार
बैसाखी की लख-लख बधाईयां

यह भी पढ़ें- इन व्यंजनों के बिना अधूरा है बैसाखी का त्योहार, आप भी शान बढ़ाने के लिए करें तैयार


बैसाखी पर इन मैसेजेस के जरिए, आप अपनों को बधाई दे सकते हैं। अगर आपको ये संदेश पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy: Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP