बैसाखी पर फूल-दुपट्टे और रंगों से ऐसे सजाएं अपना छोटा सा घर, खूबसूरती देख हर कोई करेगा आपके डेकोरेटिव सेंस की तारीफ

पंजाबियों का मशहूर त्योहार बैसाखी साल 2025 में, 14 अप्रैल को है।  इस शुभ अवसर पर अपने घर की रौनक को बढ़ाने के लिए आप फूल, रंग-बिरंगे दुपट्टों और थोड़ी-सी क्रिएटिविटी से डेकोरेट कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में हम आपको होम डेकोर के आसान टिप्स बताते हैं।
Baisakhi home decoration Ideas

बैसाखी सिर्फ एक फसल उत्सव ही नहीं है, बल्कि यह उत्साह, खुशियों और रिवाजों से भरपूर एक खास त्योहार है, जो पंजाबियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। ऐसे मौके पर भला घर की रौनक कम क्यों हो। इस दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए अपने घर के लुक को आकर्षक बना सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि बैसाखी के मौके पर आपका छोटा सा घर खूब चमके और महके, तो बस कुछ फूलों, रंगीन दुपट्टों और थोड़ी सी क्रिएटिविटी की जरूरत है। इसके लिए बड़े-बड़े सजावटी सामान और भारी खर्च की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां हम लेकर आए हैं कुछ आसान और देसी डेकोर आइडियाज, जिनकी मदद से आप अपने घर को बेहद खूबसूरत तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं। यकीन मानिए, इन टिप्स को फॉलो करके घर सजाते ही हर कोई आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा।

फूलों से ऐसे करें दरवाजे और खिड़कियों की सजावट

how to decorate home with flowers

बैसाखी के मौके पर, गेंदे के फूलों की माला या गुलाब की खुशबूदार पंखुड़ियों से अपने घर को सजा सकते हैं। दरवाजों पर तोरण या फ्लॉवर हैंगिंग लगाएं। अगर असली फूल न मिलें, तो आर्टिफिशियल फ्लावर गारलैंड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फूलों की लड़ी से आप खिड़कियों को भी डेकोरेट कर सकते हैं।

रंगीन दुपट्टों से बनाएं बैकड्रॉप या सेल्फी प्वाइंट

पुराने और सुंदर रंगीन दुपट्टों को जोड़कर किसी एक दीवार पर हैंग करें। इसमें लाइट्स या फूलों की लेयर जोड़कर घर को और भी ज्यादा रॉयल लुक दे सकते हैं। यह जगह सेल्फी पॉइंट भी बन सकती है, खासकर घर आए मेहमानों के लिए ये जगह स्पेशल हो सकती है। अगर आप बैसाखी के त्योहार का मजा डबल करना चाहते हैं, सेल्फी प्वाइंट बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बैसाखी का लेना है मजा तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर

बैसाखी पर रंगों से ऐसे डेकोरेट करें घर

Rangoli for baisakhi

बैसाखी के मौके पर आप रंगों की मदद से रंगोली बना सकते हैं। रंगोली की डिजाइन अगर नहीं समझ आ रही है, तो यहां से आइडिया ले सकते हैं। ढेर सारे रंग और चावल की मदद से आप अपने आंगन में खूबसूरत रंगोली बनाकर बैसाखी के त्योहार को स्पेशल बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-वैशाखी पर नजर आना चाहती हैं सबसे अलग तो ट्राई करें सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस

दीयों और रंगीन बोतलों से लाएं चमक

LIghts decoration

रंगीन कांच की खाली बोतलों में फेयरी लाइट्स डालकर उन्हें घर के कोनों में रखें। मिट्टी के दीयों को रंगकर उन्हें सेंटर टेबल या विंडो सिल पर सजाएं। इस तरह, आप बैसाखी की रात को रंग-बिरंगी LED लाइट्स से सजा सकत हैं। घर की बालकनी और खिड़कियों पर भी कुछ लाइट्स हैंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बैसाखी के दिन जौ से करें ये उपाय, धन-धान्य से भरा रहेगा घर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP