Hanuman Jayanti Quotes 2025:'हनुमान जी की भक्ति जीवन समृद्धि लाएं, वीर बजरंगी की जयंती पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं', अपनों को भेजें ऐसे ही शानदार शुभकामना संदेश

Hanuman Jayanti Status 2025: ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की भक्ति जीवन में साहस, बुद्धि और सुख-समृद्धि लाती है। इस शुभ अवसर पर अपने अपनों को वीर बजरंगी के नाम पर प्रेरणादायक और भक्तिभाव से भरे शुभकामना संदेश भेजना एक सुंदर परंपरा है, जो प्रेम और आस्था को और भी गहरा करती हैं।
image

Hanuman Jayanti Quotes 2025: हनुमान जयंती हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है और यह दिन प्रभु श्रीराम के परम भक्त, संकटमोचक हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है।

साल 2025 में हनुमान जयंती 13 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और मंदिरों में दर्शन-पूजन कर संकटों से मुक्ति की कामना करते हैं।

कहा जाता है कि हनुमान जी की उपासना से बल, बुद्धि, विद्या और विजय की प्राप्ति होती है। ऐसे में इस खास अवसर पर अपने प्रियजनों को प्रेरणादायक, आध्यात्मिक और सकारात्मकता से भरपूर शुभकामनाएं भेजना न भूलें।

यदि आप भी हनुमान जयंती के शुभ दिन अपने दोस्तों, परिवार और शुभचिंतकों को मन से जुड़े कुछ खास संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं शानदार शुभकामना संदेशों का कलेक्शन जो आपके जज्बातों को बखूबी बयां करेंगे।

हनुमान जयंती कोट्स (Hanuman Jayanti Quotes 2025)

hanuman jayanti wishes

सिंह जैसी दहाड़ और मन में दया,
बजरंगी की भक्ति से मिलती माया।
शक्ति, भक्ति और सेवा का संग,
हनुमान हैं सच्चे धर्म के रंग।

पवनपुत्र जब बनें सहारा,
न हो कोई दुख, न कोई गुज़ारा।
राम के नाम की जो लगन लगाएं,
वो हर मुश्किल राहें पार कर जाएं।

जिसके दिल में श्रीराम बसे,
उसके सारे कष्ट झटपट छटे।
हनुमान जयंती पर लो ये वचन,
हर दिन लो तुम उनका स्मरण।

सिंदूरी रंग, माथे पर तिलक,
रामभक्त का तेज, कभी न पिघल।
सच्ची श्रद्धा से जो करे वंदन,
उसे मिलती है बजरंगी की शरण।

भूत-पिशाच निकट नहीं आएं,
जहां हनुमान नाम सुनाए।
संकटों का होता है अंत,
जब स्मरण हो रामदूत महंत।

इसे भी पढ़ें: Hanuman Jayanti Upay: हनुमान जयंती पर राशि अनुसार आजमाएं ये खास उपाय, पूरे साल बनी रहेगी बजरंगबली की कृपा दृष्टि

हनुमान जयंतीग्रीटिंग्स (Hanuman Jayanti Greetings 2025)

hanuman jayanti quotes

सदा रहो तुम बलवान जैसे वो,
सच्चाई और सेवा हो जीवन की धरोहर।
हनुमान जी की कृपा रहे तुम्हारे साथ,
हर कदम मिले सफलता का साथ।

नयनों में राम, मन में विश्वास,
बजरंगबली का है अद्भुत प्रकाश।
हनुमान जयंती पर यही है दुआ,
हर घर में हो सुख, शांति और सुकून भरा जिया।

अंजनी के लाल का है अद्भुत रूप,
जिसने जीता हर भय का स्वरूप।
सच्चे मन से जो उन्हें ध्याए,
हर दुख से खुद को बचाए।

राम नाम के रक्षक हैं वीर,
हनुमान जी का तेज है गंभीर।
भक्ति में डूबा हो हर जीवन,
यही कामना है इस पावन क्षण।

हनुमान की पूजा, है संकटों की दवा,
भक्ति से मिलता है हर मर्ज का शिफा।
रामभक्त की जय हो हर द्वार,
मंगल हो जीवन, दूर हों विकार।

हनुमान जयंतीबधाई संदेश (Hanuman Jayanti Badhai Sandesh)

hanuman jayanti wishes and quotes

बजरंगबली का नाम है प्यारा,
हर संकट में बनता सहारा।
राम के दुलारे, शक्ति के धाम,
हनुमान जी करें सबका कल्याण।

चढ़ता है जहां सिंदूर का तिलक,
वो दरबार है संकट से मुक्त।
भक्ति में जिसकी शक्ति अपार,
ऐसे वीर हनुमान को बारंबार नमस्कार।

राम नाम में जिसकी है प्रीति,
वो करता है सबकी रक्षा नीति।
पवनपुत्र का है अद्भुत रूप,
उनकी भक्ति से कटते हैं कष्टों के स्वरूप।

हनुमान जयंती पर करो व्रत-पाठ,
जीवन से मिटे हर भय और आघात।
रामभक्त की जय हो गूंजे गगन में,
संकटमोचन की कृपा हो जीवन में।

जहां हनुमान का नाम लिया जाए,
वहां बुराई कभी न टिक पाए।
भक्ति, शक्ति, सेवा का प्रतीक,
बजरंगबली हैं अनोखे और नेक।
हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं

हनुमान जयंती स्टेटस(Hanuman Jayanti Status 2025)

hanuman jayanti ki hardik shubhkamnay

बजरंगी बलवान, संकटमोचन महान,
करते हैं भक्तों का पूरा हर अरमान।
हनुमान जयंती पर करें उनका ध्यान,
हर बुरा समय हो जाए आसान।

संकट कटै मिटै सब पीरा
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।
जय जय जय हनुमान गोसाईं
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं।।

इसे भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर बजरंगबली को चढ़ाएं ये फूल, हर संकट से होगी रक्षा

जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से
आज जन्म दिवस है उस बलवान का,
हनुमान जयंती 2025 की शुभकामनाएं!

करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाए
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाए
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

इन संदेशों और शुभकामनाओं को भेजकर आप भी हनुमान जयंती को खास बना सकते हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP