बाथरूम घर का एक ऐसा हिस्सा है, जो अक्सर सबसे ज्यादा और सबसे जल्दी गंदा हो जाता है। अमूमन अपने बाथरूम को साफ करने और उसे चमकाने के लिए हम सभी कई तरह के केमिकल बेस्ड क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। यकीनन इन क्लीनर की मदद से बाथरूम की सफाई करना काफी आसान है। लेकिन घर में बहुत अधिक केमिकल्स का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है। साथ ही साथ, मार्केट में मिलने वाले क्लीनर बहुत अधिक महंगे भी होते हैं, जो आपकी पॉकेट पर अतिरिक्त भार डालते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप बाथरूम क्लीन करने के लिए ईको-फ्रेंडली तरीके अपनाएं।
आपको शायद पता ना हो लेकिन अपने बाथरूम को ईको-फ्रेंडली तरीके से साफ करना बेहद ही आसान है। इसकी मदद से आप अपने बाथरूम के हर कोने को साफ कर सकते हैं। साथ ही साथ, यह पॉकेट फ्रेंडली भी है, क्योंकि अधिकतर सामान पहले से ही आपके घर व किचन में मौजूद होगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ईको-फ्रेंडली तरीके से बाथरूम को क्लीन करने के बारे में बता रहे हैं-
बेकिंग सोडा से करें साफ
आप अपने बाथरूम के सिंक, टब या टॉयलेट बाउल जैसे सरफेस को क्लीन करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप उन जगहों पर बेकिंग सोडा छिड़कें। अब आप यहां पर थोड़ा पानी छिड़कें और स्पंज या ब्रश की मदद से साफ़ करें। जिद्दी दागों के लिए आप स्क्रब करने से पहले पेस्ट को 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। इस ईको-फ्रेंडली तरीके को अपनाने से ना केवल बाथरूम साफ होगा, बल्कि उसमें से आने वाली गंदी बदबू भी दूर होगी।
इसे भी पढ़ें:इन टिप्स की लें मदद, चुटकियों में साफ हो जाएगा बाथरूम
नींबू आएगा काम
जब बात बाथरूम को ईको-फ्रेंडली तरीके से क्लीन करने की हो तो उसमें नींबू आपके बेहद काम आ सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप नींबू को आधा काटें और फिर इसे सीधे बाथरूम में मौजूद पानी के दाग या साबुन के मैल पर रगड़ें। बाद में आप इसे पानी से धोएं और चमकदार फ़िनिश के लिए कपड़े से पोंछकर सुखाएं। चूंकि नींबू एक नेचुरल एसिड है, इसलिए यह मिनरल्स डिपॉजिट को तोड़ने में मदद करता है और इससे शाइन व बेहतरीन खुशबू भी आती है।
व्हाइट विनेगर का करें इस्तेमाल
हम सभी के बाथरूम में मिरर तो होता ही है, जिसे साफ करना इतना भी आसान नहीं होता। लेकिन अगर आप उसे ईको-फ्रेंडली तरीके से चमकाना चाहते हैं तो ऐसे मे व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी डालकर मिक्स करें। अब आप इसे बाथरूम में लगे मिरर पर स्प्रे करें। दाग-धब्बे रहित चमक के लिए माइक्रोफ़ाइबर कपड़े या अख़बार से पोंछें। आप देखेंगी कि मिरर एक बार फिर से चमकने लगा है।
इसे भी पढ़ें:टाइम की है कमी? 20 मिनट में ऐसे साफ करें बाथरूम, हर कोई करेगा तारीफ
बनाएं ईको-फ्रेंडली एयर फ्रेशनर
बाथरूम में सबसे बड़ी समस्या होती है अजीब सी स्मेल आना। अक्सर बाथरूम क्लीन करने के बाद भी वह बदबू नहीं जाती। ऐसे में आप ईको-फ्रेंडली एयर फ्रेशनर बनाने पर विचार करें। इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल लें और उसमें पसंदीदा एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर, गुलाब या नीलगिरी की कुछ बूंदें और पानी मिलाएं। अब आप इससे बाथरूम में स्प्रे करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों